BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 दिसंबर, 2006 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
केट को नहीं चाहिए छरहरी काया
केट विंसलेट
केट विंसलेट को छरहरे बदन की चाहत नहीं है
ऑस्कर के लिए नामांकित अभिनेत्री केट विंसलेट ने अभिनेत्रियों और मॉडलों में छरहरी काया के लिए डायटिंग के बढ़ते चलन पर गहरी निराशा जताई है.

'टाइटैनिक' से अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकीं केट विंसलेट ने कहा, '' मैं एक साधारण इंसान हूँ और वज़न कम करके कुछ भी हासिल नहीं करना चाहती.''

बीबीसी से बात करते हुए मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि यह प्रवृत्ति ख़तरनाक है. केट विंसलेट ने कहा आकर्षक दिखने के लिए पतली होने की होड़ लगी हुई है.

 मैं एक साधारण इंसान हूँ और वज़न कम करके कुछ भी हासिल नहीं करना चाहती
केंट विंसलेट

31 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वो अपने घर कोई पत्रिका नहीं मँगवाती हैं क्योंकि इससे उनकी छह साल की बेटी मिया पर ख़राब प्रभाव पड़ सकता है.

जूडे लॉ और कैमरून डायज़ के साथ फ़िल्म 'हॉलीडे' के प्रमोशन के लिए पहुँची केट विंसलेट ने अपनी बेटी के बारे में कहा कि वह वक्त के साथ ख़ुद ही सबकुछ समझने लगेगी.

अभिनेत्री इम्मा थॉम्पसन और मेरिल स्ट्रीप के अभिनय की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, ''दोनों का चेहरा बोलता है.''

केट विंसलेट ने आगे कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि मैं एक साधारण इंसान हूँ और मेरा काम भी अच्छा चल रहा है. मैं कोई भी उपलब्धि हासिल करने के लिए वज़न नहीं घटाती.

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्कर में कालों का कमाल
25 मार्च, 2002 | पहला पन्ना
'टाइटैनिक गर्ल' सबसे लोकप्रिय
08 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना
केट विंसलेट फिर माँ बनीं
27 दिसंबर, 2003 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>