|
केट को नहीं चाहिए छरहरी काया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर के लिए नामांकित अभिनेत्री केट विंसलेट ने अभिनेत्रियों और मॉडलों में छरहरी काया के लिए डायटिंग के बढ़ते चलन पर गहरी निराशा जताई है. 'टाइटैनिक' से अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकीं केट विंसलेट ने कहा, '' मैं एक साधारण इंसान हूँ और वज़न कम करके कुछ भी हासिल नहीं करना चाहती.'' बीबीसी से बात करते हुए मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि यह प्रवृत्ति ख़तरनाक है. केट विंसलेट ने कहा आकर्षक दिखने के लिए पतली होने की होड़ लगी हुई है. 31 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वो अपने घर कोई पत्रिका नहीं मँगवाती हैं क्योंकि इससे उनकी छह साल की बेटी मिया पर ख़राब प्रभाव पड़ सकता है. जूडे लॉ और कैमरून डायज़ के साथ फ़िल्म 'हॉलीडे' के प्रमोशन के लिए पहुँची केट विंसलेट ने अपनी बेटी के बारे में कहा कि वह वक्त के साथ ख़ुद ही सबकुछ समझने लगेगी. अभिनेत्री इम्मा थॉम्पसन और मेरिल स्ट्रीप के अभिनय की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, ''दोनों का चेहरा बोलता है.'' केट विंसलेट ने आगे कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि मैं एक साधारण इंसान हूँ और मेरा काम भी अच्छा चल रहा है. मैं कोई भी उपलब्धि हासिल करने के लिए वज़न नहीं घटाती. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर में कालों का कमाल25 मार्च, 2002 | पहला पन्ना 'टाइटैनिक गर्ल' सबसे लोकप्रिय08 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना केट विंसलेट फिर माँ बनीं27 दिसंबर, 2003 | पत्रिका एविटर को सबसे ज़्यादा नामांकन25 जनवरी, 2005 | पत्रिका सोफ़िया लॉरेन-प्राकृतिक सौंदर्य में नंबर बन13 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||