|
एविटर को सबसे ज़्यादा नामांकन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्टिन स्कॉरसिस की लियोनार्डो डि कैप्रियो अभिनीत फ़िल्म द एविएटर को इस साल के प्रतिष्ठित ऑस्करों पुरस्कारों में कुल 11 नामांकन मिले हैं. नामांकन में द एविएटर से ठीक पीछे हैं क्लिंट ईस्टवुड की फ़िल्म मिलियन डॉलर बेबी और फ़ाइन्डिंग नेवरलैंड, जिन्हें सात-सात श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में भारतीय फ़िल्म श्वास को जगह नहीं मिल पाई. लगाने के बाद किसी भी भारतीय फ़िल्म को इस श्रेणी में नामांकन नहीं मिल पाया है. व्यक्तिगत स्तर पर क्लिंट ईस्टवुड और जेमी फॉक्स को दो-दो नामांकन मिले हैं. द एविएटर को इस साल सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार जीतने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. जबकि इस फ़िल्म के लिए मार्टिन स्कॉरसिस सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के दावेदार है. नामांकन मार्टिन स्कॉरसिस को छह बार पहले भी ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है लेकिन उन्हें अभी तक पुरस्कार नहीं मिल पाया है.
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों की श्रेणी में द एविएटर का मुक़ाबला है मिलियन डॉलर बेबी, फ़ाइन्डिंग नेवरलैंड, रे और साइडवेज़. लियोनार्डो डि कैप्रियो को 1994 के बाद पहली बार नामांकन मिला है. इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की होड़ में उनके साथ शामिल हैं- क्लिंट ईस्टवुड, जेमी फ़ॉक्स, जॉनी डेप और डॉन चेडल. जेमी फ़ॉक्स को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में भी नामांकन मिला है. फ़िल्म कोलैटरल में उन्होंने टॉम क्रुज के साथ काम किया है. 1993 में अल पचीनो के बाद फ़ॉक्स ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें एक साथ अभिनेता और सह अभिनेता श्रेणी में नामांकित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की श्रेणी में हिलरी स्वांक को मिलियन डॉलर बेबी के लिए नामांकित किया गया है. केट विंसलेट को फ़िल्म इटर्नल सनशाइन ऑफ़ द स्पॉटलेस माइंड के लिए नामांकन मिला है. इसी श्रेणी में इमेल्डा स्टॉन्टन को वेरा ड्रेक के लिए नामांकन मिला है जबकि मारिया फ़ुल ऑफ़ ग्रेस के लिए कैटलिना सैंडिनो मोरेनो भी दौड़ में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||