BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 फ़रवरी, 2004 को 05:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को कितने ऑस्कर
News image
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' और 'मास्टर एंड कमांडर' के अलावा 'मॉन्स्टर' और 'मिस्टिक रिवर' पर नज़रें
ऑस्कर पुरस्कार समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. लॉस एंज्लिस के कोडक थियेटर में इसके लिए सुरक्षा की ज़बरदस्त व्यवस्था की गई है.

'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ़ द किंग' को इस बार पुरस्कार की सर्वाधिक 11 श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स श्रृंखला की इस तीसरी और अंतिम फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के पुरस्कार की होड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है.

इसे कई अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार मिलने की संभावनाएँ जताई जा रही हैं.

लेकिन लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि क्या द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स रविवार की रात नामांकन मिली सभी 11 श्रेणियों के पुरस्कार बटोर ले जाती है.

 पुराने ज़माने में एक साथ कई अच्छी फ़िल्में पुरस्कारों की होड़ में होती थीं, लेकिन अब बहुत कम फ़िल्मों के बीच मुक़ाबला होता है. कम प्रतियोगियों के होने के चलते किसी एक फ़िल्म का अनेक पुरस्कार बटोर ले जाना संभव होता है.
रॉबर्ट ओसबोर्न

पिछली बार ऐसा 1998 में हुआ था जब 'टाइटेनिक' ने सभी 11 पुरस्कारों पर क़ब्ज़ा किया.

पीटर जैक्सन की द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स को कई श्रेणियों में ऐतिहासिक रोमांचक फ़िल्म 'मास्टर एंड कमांडर: द फ़ार साइड ऑफ़ द वर्ल्ड' से मुक़ाबला है.

मास्टर एंड कमांडर को 10 श्रेणियों में नामांकन मिला है. पीटर वेइर निर्देशित इस फ़िल्म में रसेल क्रो ने मुख्य भूमिका निभाई है.

किसी एक फ़िल्म के ऑस्कर पुरस्कार समारोह पर हावी हो जाने का चलन ज़्यादा पुराना नहीं है.

ऑस्कर पुरस्कारों इतिहास पर नज़र रखने वाले रॉबर्ट ओसबोर्न कहते हैं, "पुराने ज़माने में एक साथ कई अच्छी फ़िल्में पुरस्कारों की होड़ में होती थीं, लेकिन अब बहुत कम फ़िल्मों के बीच मुक़ाबला होता है. कम प्रतियोगियों के होने के चलते किसी एक फ़िल्म का अनेक पुरस्कार बटोर ले जाना संभव होता है."

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए 'मॉन्स्टर' की नायिका शार्लीज़ थेरॉन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए मुक़ाबला सान पेन(मिस्टिक रिवर), जॉनी डेप(पाइरेट्स ऑफ़ द कैरीबियन) और बिल मरे(लॉस्ट इन ट्रांसलेशन) के बीच माना जा रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>