BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जनवरी, 2004 को 00:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्कर नामांकन में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का बोलबाला
ऑस्कर पुरस्कार 29 फ़रवरी को दिए जाएँगे
ऑस्कर पुरस्कार 29 फ़रवरी को दिए जाएँगे
इस वर्ष के ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कारों के नामांकन में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का बोलबाला है.

फ़िल्म की तीसरी और आख़िरी कड़ी, द रिटर्न ऑफ़ द किंग, को 11 वर्गों के पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है.

द रिटर्न ऑफ़ द किंग को अन्य पुरस्कारों के अलावा इस बार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी मिल सकता है.

नौसेना पर आधारित फ़िल्म मास्टर एंड कमांडर को 10 वर्गों के लिए नामांकित किया गया है जबकि युद्ध पर बनी फ़िल्म कोल्ड माउंटेन और विश्वमंदी के समय पर बनी फ़िल्म सीबिस्कुट को सात वर्गों में नामांकन के लिए चुना गया है.

रेनी ज़ेलवेगर, डियान कीटन, शॉं पेन, जॉनी डेप्प, बेन किंग्सले और जूड लॉ को सर्वेश्रेष्ठ अभिनय के लिए नामांकित किया गया है.

मगर इस वर्ष निकोल किडमैन, रसेल क्रो, टॉम क्रूज़ और जैक निकोल्सन जैसे बड़े नाम नामांकन सूची में जगह नहीं पा सके.

76वें ऑस्कर पुरस्कार 29 फ़रवरी को दिए जाएँगे.

निर्देशन के लिए नामांकन

पीटर जैक्सन
लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के निर्देशक पीटर जैक्सन
प्रमुख नामांकन
द रिटर्न ऑफ़ द किंग-11
मास्टर एंड कमांडर-10
कोल्ड माउंटेन-7
सीबिस्कुट-7
मिस्टिक रिवर-6
पाइरेट्स ऑफ़ द कैरीबियन-5
सिटी ऑफ़ गॉड-4
फ़ाइंडिंग नीमो-4
द लास्ट सैमुराइ-4

इस वर्ष सर्वेश्रेष्ठ निर्देशन के लिए नामांकनों की सूची में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के निर्देशक पीटर जैक्सन का नाम सबसे ऊपर है.

लेकिन लॉस्ट इन ट्रांसलेशन की निर्देशिका सोफ़िया कोपोला जैक्सन को अच्छी चुनौती दे रही हैं.

सोफ़िया गॉडफ़ादर जैसी प्रतिष्ठित फ़िल्म बनानेवाले निर्देशक फ़्रांसिस फ़ोर्ड कोपोला की बेटी हैं और ऑस्कर फ़िल्मों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकित होनेवाली तीसरी महिला हैं.

वहीं क्लिंट इस्टवुड मर्डर थ्रिलर मिस्टिक रिवर के निर्देशन के लिए पुरस्कार पा सकनेवालों की सूची में रखे गए हैं.

वैसे सबसे ज़्यादा चौंकानेवाला नाम रहा है ब्राज़ील के निर्देशक फ़र्नांडो मिरेल्स का जो इस बार

अपनी फ़िल्म सिटी ऑफ़ गॉड के लिए नामांकित किए गए हैं.

अभिनय के लिए नामांकन

News image
न्यूज़ीलैंड की 13 साल की अभिनेत्री कीशा काशल ह्यूज़ ने नामांकन पाकर इतिहास बनाया है

इस वर्ष अभिनय के लिए ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में दो ब्रिटिश अभिनेता जूड लॉ और बेन किंगस्ले शामिल हैं.

इनके अलावा मिस्टिक रिवर फ़िल्म के लिए शॉं पेन, लॉस्ट इन ट्रांसलेशन के लिए बिल मुरे और पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन के लिए जॉनी डेप्प भी नामांकित किए गए हैं.

इस वर्ष सबसे चौंकाने वाला नाम रहा है न्यूज़ीलैंड की अभिनेत्री कीशा काशल ह्यूज़.

वे केवल 13 साल की हैं और व्हेल राइडर नाम की फ़िल्म की हीरोईन हैं.

ऑस्कर के लिए नामांकित होनेवाली वे सबसे कम उम्र की कलाकार हैं.

उनसे पहले 1976 में 20 साल की इसाबेल अदजानी का नाम ऑस्कर के लिए प्रस्तावित किया गया था.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>