BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 अक्तूबर, 2004 को 00:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ युद्ध कॉमेडी के चश्मे से
इतालियन फ़िल्म निर्देशक रोबर्तो बेनिगनी
बेनिगनी कॉमेडी में कवि की भूमिका निभाएंगे
इटली के मशहूर फ़िल्म निर्देशक रोबर्तो बेनिनी अब इराक़ युद्ध पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.

बेनिगनी अपनी फ़िल्म लाइफ़ इज़ ब्यूटीफ़ुल के लिए ऑस्कर पाकर पहले ही नाम कमा चुके हैं.

उनकी नई फ़िल्म - ला टाइगर ई ला नीव यानी शेर और बर्फ़ नाम की इस फ़िल्म की कथावस्तु मार्च 2003 के इराक़ पर आधारित है.

ध्यान रहे कि मार्च 2003 में ही इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सैनिक कार्रवाई की शुरूआत हुई थी.

लेकिन मज़े की बात ये है कि बेनिनी इराक़ युद्ध की गंभीरता से बिल्कुल उलट अपनी फ़िल्म को एक हास्य फ़िल्म यानी कॉमेडी बनाना चाहते हैं.

अगले साल रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में ख़ुद बेनिनी एक ऐसे कवि की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें इत्तेफ़ाक से इराक़ गया हुआ है और वहाँ घटनाओं में घिर जाता है.

बेनिनी ने इतालियन रेडियो राई को बताया, "फ़िल्म की पृष्ठभूमि इराक़ युद्ध है और मेरा चरित्र इससे सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है."

बेनिनी को उम्मीद है कि दुनिया भर के फ़िल्म प्रेमी इस चरित्र को पसंद करेंगे.

"इस कवि के चरित्र में जो असाधारण चीज़ है वो है उसका दुनिया के लिए सार्वभौमिक दृष्टिकोण. यह एक ऐसा चरित्र है जो दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है."

आलोचना

रोबर्तो बेनिनी ने इतालियन रेडियो को दिए इंटरव्यू में इराक़ में पश्चिमी देशों की भूमिका की जमकर आलोचना की.

रोबर्तो बेनिनी
रोबर्तो बेनिनी इराक़ में पश्चिमी देशों की भूमिका पर नाराज़ हैं

"इराक़ में सबकुछ पश्चिमी देशों के हाथों में है. जो लोग वहाँ सत्ता में हैं वे सभी पश्चिमी देशों में पढ़े- लिखे हैं, वे वहाँ के लोग नहीं हैं."

बेनिनी का कहना था, "हम जानते हैं कि पूर्वी देश कितने सपने संजोते हैं. और हम पूर्वी देशों के कितने शुक्रगुज़ार हैं और हम उनकी ख़ूबसूरत चीज़ों से प्यार करते हैं."

यह पहला मौक़ा नहीं है कि बेनिनी ने किसी संवेदनशील मुद्दे पर हल्की-फ़ुल्की फ़िल्म बनाने का इरादा किया है.

उन्होंने 1998 में यहूदियों की जनसंहार पर कॉमेडी - लाइफ़ इज़ ब्यूटीफ़ुल- बनाई थी जिसके लिए उन्हें ऑस्कर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय जगत में काफ़ी ख्याति मिली थी, लेकिन फ़िल्म से कुछ विवाद भी खड़ा हो गया था.

दरअसल, वह फ़िल्म एक ऐसे इतालवी परिवार के जीवन पर आधारित थी जिसकी हत्या इटली के फासीवादियों और जर्मन नाज़ियों ने कर दी थी.

उनकी इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (बेनिनी) सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ मूल फ़िल्म की श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार मिले थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>