BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 सितंबर, 2004 को 13:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मराठी फिल्म ऑस्कर के लिए नामाँकित

ऑस्कर पुरस्कार
कम भारतीय फिल्में ही ऑस्कर में कुछ कर सकी
भारत की ओर से इस साल ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मराठी फिल्म 'श्वास' को नामांकित किया गया है. कम बजट की यह फिल्म कैंसर जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है.

'श्वास' ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली पहली मराठी फिल्म भी है.

'श्वास' को इस साल सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. फिल्म की कहानी गाँव के एक बच्चे और उसके दादा के इर्द-गिर्द घूमती है.

बच्चे को कैंसर हो जाता है. जब उसके दादा उसे इलाज के लिए शहर ले जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि बच्चे का तुरंत ऑपरेशन जरुरी है और ऑपरेशन में बच्चे के आंखों की रोशनी चली जाएगी.

फिल्म में कैंसर पीड़ित बच्चे का किरदार अश्विन चिताले ने निभाया है जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

बच्चे के दादा का किरदार अरुण नलवडे ने निभाया है. नलवडे फिल्म के प्रोडयूसर भी हैं.

पैसे की कमी

फिल्म के निर्माण की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं. फिल्म बनाने के लिए न केवल एक सहकारी संस्था बनायी गई बल्कि कई लोगों से पैसे भी उधार लिए गए.

फिल्म के निर्देशक संदीप सावंत ने बीबीसी से कहा “ हाँ ये सही है. हमारे पास पैसे नहीं थे. हम पाँच छह दोस्तों ने पैसे जमा किए और फिल्म शुरु की.”

36 वर्षीय सावंत की यह पहली फिल्म है.

कैंसर जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने के बारे में सावंत ने कहा कि लोग अभी भी ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं और वो आगे भी ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करेंगे.

ऑस्कर के लिए 'श्वास' के भेजे जाने से प्रसन्न सावंत ने कहा कि वो इसके प्रचार का हरसंभव प्रयास करेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या 'श्वास' मराठी फिल्म उद्योग में सांस डाल सकेगी तो उन्होंने कहा “ अगर आप मुद्दों पर आधारित साफ और सादगीपूर्ण फिल्में बनायेंगे तो सभी को पसंद होगा.”

'श्वास' पिछले चार पाँच हफ्तों से मुंबई के कुछेक सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छा बिजनेस कर रही है. ऑस्कर नामांकन के लिए चुने जाने की खबर के बाद भीड़ बढ़ने की ही संभावना है.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भारत की ओर से किसी भी फिल्म को ऑस्कर के लिए नहीं भेजा गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>