BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 मार्च, 2004 को 03:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को 11 ऑस्कर
News image
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के पीटर जैक्सन ने विजेताओं की अगुआई की
'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ़ द किंग' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म समेत कुल 11 ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं.

यह पहली फंतासी फ़िल्म है जिसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर मिला है.

इसे 11 वर्गों में नामांकित किया गया था, और इसने सभी 11 ऑस्कर हासिल किए. ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है, हालाँकि इससे पहले भी दो फ़िल्मों को 11 ऑस्कर मिल चुके हैं. ये फ़िल्में थी बेनहर और टाइटानिक.

सॉन पेन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शॉन पेन

शॉन पेन(मिस्टिक रिवर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और शार्लीज़ थेरॉन(मॉन्स्टर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित की गई हैं.

रेनी ज़ेलवेगर और टिम रॉबिन्स को बेहतरीन सहायक भूमिकाओं के लिए पुरस्कार मिले हैं.

लॉस एंज्लिस के कोडक थियेटर में रविवार की रात 76वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया.

कॉमेडियन बिली क्रिस्टल ने मंच की कमान सँभाली.

शार्लीज़ थेरॉन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री शार्लीज़ थेरॉन

तीन साल बाद ऑस्कर पुरस्कार समारोह की कमान सँभाल रहे क्रिस्टल ने राजनीतिज्ञों और कलाकारों के अलावा समलैंगिक विवाह जैसे सामयिक मुद्दों पर भी चुटीली टिप्पणियाँ की.

समारोह का पहला पुरस्कार टिम रॉबिन्स को 'मिस्टिक रिवर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का, और रेनी ज़ेलवेगर को 'कोल्ड माउंटेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार मिले.

'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ़ द किंग' को निर्देशन, पटकथा, संगीत, ऑर्ट डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम डिज़ायन, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, मेक-अप और साउंड मिक्सिंग के लिए पुरस्कारों समेत कुल 11 पुरस्कार मिले.

रेनी ज़ेलवेगर
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री रेनी ज़ेलवेगर

इस फ़िल्म के निर्देशक पीटर जैक्सन को पटकथा(एडाप्टेशन) और निर्देशन के लिए दो ऑस्कर मिले.

सर्वश्रेष्ठ पटकथा(ऑरिजनल) का पुरस्कार 'लॉस्ट इन ट्रांसलेशन' के लिए सोफ़िया कोपोला को दिया गया.

'मास्टर एंड कमांडर: द फ़ार साइड ऑफ़ द वर्ल्ड' को सर्वश्रेष्ठ साउंड एडीटिंग और सिनेमैटोग्राफ़ी के पुरस्कार मिले.

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार 'फ़ाइंडिंग नीमो' को मिला है.

विदेशी भाषा में बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार कनाडा की फ़िल्म 'द बार्बेरियन इन्वेज़न्स' को मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>