| ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर सम्मान किसे मिलेगा? अब इसकी दौड़ शुरु हो गई है. इस बार 267 फ़िल्मों को सूची में रखा गया है पर केवल पाँच फ़िल्मों को ही अंतिम दौड़ में शामिल किया जाएगा. ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस करती है और इस एकेडेमी ने उन सभी फ़िल्मों की पहली सूची जारी की है जो इस दौड़ में शामिल हैं. कुछ फ़िल्में हैं जिन पर लोग शर्त लगाना चाहेंगे वो हैं ‘दी एवियेटर’ ‘मीलियन डॉलर बेबी’ और ‘साईडवेज़’. अब एकेडेमी के सदस्य अपनी पसंद की फ़िल्म को वोट देंगे और अंतिम सूची 25 जनवरी को घोषित की जाएगी. शायद आप ये जानना चाहते हों कि आख़िर इस सूची में किसी फ़िल्म को शामिल कैसे किया जाता होगा.
इसके लिए ज़रूरी है कि उस फ़िल्म को किसी सिनेमा हॉल में उस साल के 31 दिसंबर से पहले सात दिनों तक लगातार दिखाया गया हो. सभी निर्माता-निर्देशक अब बड़ी-बड़ी पत्रिकाओं में विज्ञापनो के ज़रिए लोगो को अपनी फ़िल्म की ओर खींचने में लगे हैं. वे चाहते हैं कि जब उनके वोट देने की बारी आए तो वो सोच-समझ कर उनकी फिल्मों को ही चुनें. दूसरी फिल्में जो शायद जीत का सेहरा पहनने की तैयारी में है उनमें ‘क्लोज़र’ नाम की फ़िल्म है जिसमें लोकप्रिय अभिनेता जूड लॉ और अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स हैं. ऑस्कर पुरस्कार का ख़ास समारोह लॉस एंजेलिस में 27 फरवरी 2005 को होगा पर उससे पहले डिज़ाइन इंजिनीयर ताकूओ मियागिशिमा को 12 फरवरी 2005 को तकनीकी पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. ये पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिनकी तकनीकी काबिलियत से पूरे फिल्म उद्योग को फ़ायदा और सम्मान मिला हो. पर असल पर्दा तो 27 फरवरी 2005 को ही उठाया जाएगा. आप भी इंतज़ार कीजिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||