BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिकैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
डि कैप्रियो
अब कैप्रियो की नज़रें होंगी सीधे ऑस्कर की ओर
हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो को नई फ़िल्म द एविएटर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है जबकि इसी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया.

क्लिंट ईस्टवुड को उनकी नयी फ़िल्म मिलियन डॉलर बेबी के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया है.

ड्रामा वर्ग में मिलियन डॉलर बेबी में मुख्य भूमिका निभा रही हिलैरी स्वैंक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

म्यूज़िकल कॉमेडी वर्ग

इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुनी गई साइडवेज़

म्यूज़िकल और कॉमेडी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता जैमी फॉक्स ने फ़िल्म रे के लिए. जबकि इसी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला एनेट बेनिंग को.

पिछले हफ्ते रिलीज फ़िल्म के क्लाइव ओवन को मिला सहायक अभिनेता का अवार्ड और इसी फ़िल्म के लिए नताली पोर्टमैन को सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

स्पैनिश भाषा की फ़िल्म द सी इनसाइड को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स दो वर्गो में दिए जाते हैं. म्यूजिकल एंड कॉमेडी वर्ग एवं ड्रामा. इसके अलावा टीवी के लिए अलग से पुरस्कार होते है. . गोल्डन ग्लोब पुरस्कार ऑस्कर के बाद सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार माने जाते हैं.

यह भी कहा जाता है कि गोल्डन ग्लोब मिलने से ऑस्कर अवार्ड पाने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं.

टेलीविज़न

बीबीसी की को-प्रोडक्शन से बनी फिल्म द लाइफ एंड डेथ ऑफ पीटर सेलर्स को सर्वश्रेष्ठ टेलीविज़न फ़िल्म का पुरस्कार मिला. इसी फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने ज्यौफरी रश.

टीवी ड्रामा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब मिला इयान मैकशाने को.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>