|
फिल्मवाले भी जुटे मदद में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म क्षेत्र भी सूनामी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया है और इसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड हाथ से हाथ मिलाकर चल रहे हैं. जाने माने हॉलीवुड निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने सूनामी प्रभावितों के लिए पंद्रह लाख डॉलर देने की घोषणा की है. भारतीय फिल्मोद्योग की ओर से तो इस तरह की कोई सहायता नहीं दी गई है लेकिन बॉलीवुड कलाकारों ने निज़ी तौर पर मदद की है. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर ने मिलकर 85 लाख रुपए दिए हैं. विवेक ओबराय ने पिछले दिनों तमिलनाडु के एक गाँव को गोद लेने की घोषणा की थी. स्पीलबर्ग का योगदान स्वयंसेवी संस्थाओं चैरिटीज़ सेव द चिल्ड़्रेन और केयर और ऑक्सफैम को जाएगा. ये सभी संस्थाएं एशिया के प्रभावित इलाक़ों में काम कर रही है. स्पीलबर्ग के प्रवक्ता ने कहा कि यूँ तो स्पीलबर्ग जो भी योगदान करते हैं उसे गुप्त रखते हैं लेकिन इस बार उन्होंने सभी को बताया ताकि और लोग भी मदद के लिए आगे आएँ.
सूनामी प्रभावितों के लिए विली नेल्सन अमरीका में एक समारोह में गाएंगी. अन्य प्रयास तेज़ अमरीका में दक्षिण एशिया के लिए सूनामी राहत नाम से एक समारोह का आयोजन हो रहा है जो टेक्सस के ऑस्टिन संगीत हॉल में किया जाएगा. इस समारोह में पैटी ग्रीफिन, जो इली, अलेजांद्रो एस्कोवेडो, ब्रूस रोबिंसन और कुछ अन्य सितारे हिस्सा ले रहे हैं. इस समारोह के आयोजक माइकल हाल ने कहा, "ये आयोजन बहुत जल्दी हो गया. इस आपदा में लोग बहुत जल्दी आगे आए. सभी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. " अभिनेत्री सांद्रा बुलाक ने पहले ही दस लाख डॉलर देने की की घोषणा कर दी है. हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो द कैप्रियो ने भी अच्छी ख़ासी मदद की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||