|
दिल दहलाने वाला 'फ़ैसला' किया माँ ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विपदा के समय कभी-कभी अपने परिजनों के लिए भी दिल दहलाने वाला फ़ैसला लेना पड़ता है. ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला सूनामी के क़हर से प्रभावित थाईलैंड में. रविवार को जब समुद्री लहरों की विनाशलीला शुरू हुई तो ऑस्ट्रेलिया की निवासी जिलियन सियर्ली अपने दो बच्चों के साथ थाईलैंड के पर्यटक स्थल फ़ुकेत में मौसम का आनंद ले रहीं थीं. पानी का रेला उन्हें और उनके बच्चों को अपने आगोश में लेने को आतुर था. जिलियन ने भाँप लिया कि वे उसी समय बच सकतीं हैं जब वे अपने एक बच्चे को समुद्री लहरों में बह जानें दे. एक माँ के लिए यह कैसा फ़ैसला हो सकता है- ये हम-आप सभी समझ सकते हैं. लेकिन जिलियन ने ये फ़ैसला कर ही लिया कि वे अपने एक दिल के टुकड़े को इन लहरों के हवाले कर देंगी. जिलियन ने बताया, "मैं जानती थी अगर मैं दोनों बच्चों को पकड़े रहूँगी, तो हम सभी मर जाएँगे. इसलिए मैंने सोचा बेहतर है कि मैं अपने एक बच्चे को छोड़ दूँ और इसके लिए मैंने अपने बड़े बच्चे को चुना." सौभाग्य लेकिन जिलियन का यह फ़ैसला उनकी ज़िंदगी का ऐसा फ़ैसला नहीं बन सका जो उन्हें दिन-रात चैन नहीं लेने देता. सौभाग्य से तीनों माँ-बेटे बच गए और अब वे वापस अपने घर पर्थ पहुँच चुके हैं. सूनामी लहरों ने जब अपनी विनाशलीला शुरू की उस समय सियर्ली परिवार अपने होटल के पूल के पास सुबह के नाश्ते का मज़ा ले रहा था. जिलियन सियर्ली के पति इससे ठीक पहले होटल में गए थे. कुछ ही देर में सियर्ली ने अपने दोनों बच्चों के साथ अपने को पानी में पाया. जिलियन अपने दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहीं थी. अपने दो वर्षीय बच्चे ब्लैक को पकड़ने के बाद उन्होंने पास की एक महिला से कहा कि वह उनके दूसरे बच्चे पाँच वर्षीय लाची को पकड़े. हालाँकि उस महिला ने लाची को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पायी और लाची पानी में बहने लगा. बच्चों के पिता ब्रैड होटल के प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे से सारा नज़ारा देख रहे थे लेकिन उनके भी वश में कुछ नहीं था. समुद्री लहरों के जाने के बाद ब्रैड को अपनी पत्नी और छोटा बेटा तो मिल गया लेकिन बड़ा बेटा लाची नहीं था और फिर शुरू हुई उसकी तलाश. जिलियन ने बताया, "हम चीख रहे थे, चिल्ला रहे थे और उसे खोजने की कोशिश कर रहे थे. हमने सोचा की उसकी मौत हो गई है." लेकिन सियर्ली परिवार भाग्यशाली था कि उनका बड़ा बेटा लाची दो घंटे बाद एक सुरक्षा गार्ड को मिला. जिलियन भी मानती हैं कि यह उनका सौभाग्य है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद आज परिवार के सभी सदस्य साथ-साथ हैं. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा लड़का लाची तैरना भी नहीं जानता और स्विमिंग पूल में उतरने से भी डरता है लेकिन यह सौभाग्य ही था कि समुद्री लहरों के बीच भी वह बच गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||