| प्रभावितों की मदद करेगा खेल जगत भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर का खेल जगत भी सूनामी विनाश के प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहा है. कई जाने माने फुटबाल क्लबों ने मिलकर एशिया भूकंप आपदा कोष में दस लाख डालर का योगदान किया है. टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को अपनी ओर से दस हज़ार डालर का चेक दिया है. मारिया बैंकाक में एक प्रदर्शनी मैच खेलने के सिलसिले में गई हुई थीं. इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों ने 15 हज़ार पाउंड का योगदान किया है जबकि क्रिकेट के दीवाने 20 हज़ार डालर जुटाने में लगे हुए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को एक बैठक कर यह फैसला किया था. उनके फैसले के बाद प्रोफेशनल क्रिकेटर संघ ने अपनी ओर से पांच हज़ार पाउंड की सहायता देने की घोषणा की.
इस बीच इंग्लिश फुटबाल प्रीमियर लीग के प्रमुख रिचर्ड स्कडमोर ने कहा कि सभी टीमों ने प्रभावितों की मदद का फैसला किया है. स्कडमोर ने कहा " एशिया के इस संकट से फुटबाल क्लब भी जुडे हुए हैं और उन्हें काफी दुख हुआ है. दुनिया के इस क्षेत्र में हमारे क्लबों को पसंद करने वाले लोग रहते हैं. " उन्होंने कहा " फुटबाल क्लब वाकई इस संकट से दुखी हुआ है और हमें लगता है कि वहां मदद उपलब्ध करने के लिए योगदान किया जाना चाहिए. हमारे योगदान से राहत में मदद मिलेगी." इंग्लैंड के कुछ और क्लबों डर्बी, वुल्फस और चैंपियनशिप क्लबों ने भी राशि जुटानी शुरु कर दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||