BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 दिसंबर, 2004 को 20:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रकृति की विनाशलीला से जूझ रहे हैं
News image
मिनटों में ही तो सब कुछ ख़त्म हो गया
इंडोनेशिया में रविवार को आए भूकंप के बाद समुद्री लहरों की विनाशलीला में 23 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस आपदा में सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले देश हैं- भारत, श्रीलंका, इंडोनेशिया और थाईलैंड.

सभी जगहों पर राहत कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है. लेकिन कई इलाक़ों में अभी भी पानी भरा हुआ है और दूर-दराज के इलाक़ों में तो संपर्क ही नहीं हो पाया है.

इन इलाक़ों में अंतरराष्ट्रीय सहायता पहुँचनी भी शुरू हो गई है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि प्रभावित इलाक़ों में महामारी फैल सकती है.

कई इलाक़ों में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें खुले आसमान के नीचे ही रात गुजारनी पड़ रही है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जिस स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सहायता पहुँच रही है, उससे यही लग रहा है कि यह अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर होगा.

हज़ारों लोगों की मौत

सबसे ज़्यादा लोग श्रीलंका में मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि 11,500 लोगों की मौत हो चुकी है.

News image
कई इलाक़े तो पूरी तरह उजड़ गए हैं

देश के तटवर्ती इलाक़ों में जहाज़ों, विमानों और हेलिकॉप्टरों से लापता लोगों की तलाश की जा रही है और मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं. कई इलाक़ों में तो लोग ख़ुद अपने प्रियजनों की तलाश करते देखे गए.

भारत में भी मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हज़ार हो गई है. अकेले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए हैं.

अंडमान निकोबार रविवार को आए भूकंप के केंद्र के काफ़ी क़रीब है. राज्य के पुलिस प्रमुख शमशेर दयोल ने बताया कि कई निचले इलाक़े पूरी तरह तबाह हो गए हैं और वहाँ संपर्क भी नहीं स्थापित हो पा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र आपदा राहत के संयोजक जैन एगलैंड ने बताया, "हाल के वर्षों की यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है. क्योंकि इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं."

भूकंप का केंद्र रहे उत्तरी इंडोनेशिया के सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य आचे में मरने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है.

 हाल के वर्षों की यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है. क्योंकि इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं
संयुक्त राष्ट्र आपदा राहत के संयोजक जैन एगलैंड

इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति जुसफ़ काला का कहना है कि उन्हें आशंका है कि मरने वालों की संख्या 20 हज़ार तक पहुँच सकती है. प्रभावित इलाक़ों का दौरा करने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की.

थाईलैंड के पर्यटक स्थलों का हाल सबसे ख़राब है. इसके अलावा मलेशिया, मालदीव, बर्मा और बांग्लादेश में भी बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. हज़ारों लोग लापता हैं और हज़ारों बेघर हो गए हैं.

सोमालिया में अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ो मछुआरों के डूबने की आशंका है.

रविवार को हुई विनाशलीला के बाद भारत और श्रीलंका में सूनामी लहरों का कमोबेश असर बरक़रार है.

श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने बीबीसी को बताया, "बहुत ज़्यादा नुक़सान हुआ है. श्रीलंका के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था."

श्रीलंका के साथ-साथ विनाश की मार झेलने वाले भारत के दक्षिणी राज्यों में भी राहत कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है.

नक्शे में देखिए भूकंप और उसके बाद का प्रभाव

News image

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>