|
ईरान में भूकंप, 80 गाँव प्रभावित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में एक बड़ा भूकंप आया है जिसमें 80 गाँव प्रभावित हुए हैं. ईरान रेडियो का कहना है कि प्राथमिक ख़बरों के अनुसार कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और 200 घायल हुए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है और इसका केंद्र राजधानी तेहरान के उत्तर में था. क्वाज़वीन प्रांत के गवर्नर मसूद इमामी ने टेलीविज़न पर कहा है कि गाँवों के अलावा सड़कों को भी नुक़सान हुआ है और यातायात रुक गया है. राजधानी तेहरान में अफ़रातफ़री मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. लेकिन ईरान के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि इस भूकंप में उस तरह की तबाही हुई है जैसी पिछले साल बाम में आए भूकंप में हुई थी. पिछले साल ईरान में बाम शहर में आए भूकंप में भारी तबाही हुई थी और 26 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे. इस भूकंप में हुए नुक़सान के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||