BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रभावित राज्यों को सहायता का भरोसा
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने दिया राज्यों का समुचित सहायता का आश्वासन
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन सभी प्रभावित राज्यों को समुचित सहायता का आश्वासन दिया है जहाँ इंडोनेशिया में आए भूकंप के बाद समुद्र में उठे उफान के कारण भारी तबाही हुई है.

प्रधानमंत्री ने रक्षा और गृह मंत्री से कहा है कि प्रभावित लोगों तक राहत कार्य पहुँचाने की व्यवस्था की जाए.

सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है तमिलनाडु. जहाँ एक हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. तमिलनाडु के अलावा आँध्र प्रदेश, केरल और अंडमान निकोबार सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.

निगरानी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और उन्हें राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए समुचित केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है."

News image
इंडोनेशिया में आए भूकंप के कारण समुद्र में उफान उठा

प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया. वे सुबह से ही सारी स्थितियों पर नज़र रखे हुए थे.

उन्होंने बताया कि कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी ने आपदा प्रबंधन ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कैबिनेट सचिव और अन्य सदस्य स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सेना और अर्धसैनिक बलों को भी राहत और बचाव कार्य में लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंडोनेशिया, श्रीलंका और अन्य देशों में भी जान-माल के नुक़सान पर दुख व्यक्त किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>