|
जापान में भूकंप के झटके जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के उत्तरी भाग में आए भूकंप के दो दिनों बाद भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई है. हालांकि बाद में आ रहे झटकों से किसी की मौत होने की ख़बर नहीं है. इन झटकों को 200 किलोमीटर दूर राजधानी टोक्यो में भी महसूस किया गया. शनिवार को आए इस भूकंप में कम से कम 23 लोग मारे गए थे और 1000 लोग घायल हुए थे. स्थानीय अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं और घायलों को अस्पताल लाए जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच उत्तरी जापान के ज़्यादातर लोगों ने दूसरी रात भी घरों से बाहर आपातकालीन राहत शिविरों में बिताई. कुछ लोगों को खुले में भी रात बितानी पड़ी है. अधिकारियों ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ज़मीन घँसकने से फँसे लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं. कुल 11 सैनिक हेलिकॉप्टर भूकंप पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
अभी भी कई लोग लापता बताए गए हैं. इस बीच पुलों के टूट जाने और सड़कों के घँसक जाने से भूकंप वाले इलाक़े में सहायता पहुँचाने में दिक्कत आ रही है. टोक्यो और निगाता के बीच दो सुरंगें भी धंसक गई हैं और एक रेल पटरियों से उतर गई. भूकंप वाले इलाक़े में एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों के लिए अभी भी भोजन, पानी और कंबलों की कमी है. एक बहुत बड़ा इलाक़ा बिजली और शौचालय जैसी सुविधाओं से वंचित है. जापान को भूकंपों की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||