|
जापानी महिलाओं को मिला अनोखा साथी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में महिलाओं को सोने के लिए एक ऐसा साथी मिला है जो न तो खर्राटे लेता है और न ही कोई माँगें रखता है. उसके गुदगुदे एहसास के साथ प्यार से सोया जा सकता है. ये कोई व्यक्ति, पालतू कुत्ता या बिल्ली नहीं बल्कि एक तकिया है. हाथ के आकार का एक तकिया, जिसको नाम दिया गया है 'ब्वॉयफ़्रेंड्स आर्म पिलो'. ये तकिया एक व्यक्ति के हाथ के जैसा है जो 90 डिग्री के कोण पर मुड़ा हुआ है. ये तकिया पिछले दिसंबर से बाज़ार में है और अब तक 1000 महिलाएँ इसे ख़रीद चुकी हैं. इसे बनाने वाले कैमिओ का कहना है कि तकिए का आकार ऐसा है जिससे शरीर को भी आराम मिला रहता है. एक महिला जुंको सुज़ूकी ने एपी को बताया, "इससे मुझे आराम मिलता है... मैं वो हाथ पकड़ सकती हूँ और लगता है कि मेरे पास किसी का साथ है." ये तकिया अभी सिर्फ़ जापान में ही उपलब्ध है, जहाँ इसकी क़ीमत लगभग साढ़े आठ हज़ार येन यानी 80 डॉलर है. ये नीले, गुलाबी और हरे रंग में मौजूद है. अपने पति से अलग हो चुकीं सुज़ूकी कहती हैं कि इतना ही नहीं इस तकिए के कुछ और फ़ायदे भी हैं. उनका कहना है, "ये हर समय मुझे अपने में समेटे रहता है और ये इसलिए भी अच्छा है कि ये धोखा नहीं दे सकता." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||