BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 अक्तूबर, 2004 को 06:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जापान में तूफ़ान ने मचाई तबाही
जापान में तूफ़ान
जापान में एक दशक का भयंकर तूफ़ान है
जापान में पिछले एक दशक में आए सबसे भयंकर तूफ़ान में कम से कम 48 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हैं.

टोकाज नाम के इस तूफ़ान की गति 229 किलोमीटर प्रति घंटा थी. दक्षिण पश्चिम की ओर से आए इस तूफान के कारण हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा. अभी भी 33 लोग लापता हैं.

तूफ़ान में सैकड़ों घर टूट गए हैं और पानी के तेज बहाव में कारें तक बह गयी हैं. समुद्र तट सुरक्षा तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो गया है.

हालांकि जब तूफ़ान जापान की राजधानी टोक्यो तक पहुंचा तो इसकी गति धीमी हो चुकी थी इसलिए वहां नुक़सान कम हुआ है.

टेलीविज़न पर बड़े बड़े वृक्षों, कारों और ट्रकों को तेज़ पानी में बहता दिखाया जा रहा है.

जापान में इस साल यह दसवाँ बड़ा तूफ़ान है.

परिवहन व्यवस्था चरमरायी

जब यह तूफ़ान अपने चरम पर था तो इसके घेरे में 800 किलोमीटर परिधि का इलाका था.

दक्षिण के कई हिस्से ख़ासकर मियाज़ाकी प्रांत में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और यहां परिवहन व्यवस्था ठप पड़ गयी है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार क़रीब 50000 घरों में बिजली नहीं है और क़रीब डेढ़ लाख लोग बेघरबार हो गए हैं.

देश भर में कम से कम 1000 घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और सवा लाख यात्री प्रभावित हुए है.

जापान की विश्व प्रसिद्ध बुलेट ट्रेनें भी तूफ़ान से प्रभावित हुई है. टोक्यो और ओसाका के बीच चलने वाली ट्रेनें कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ी थीं.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कुछ प्रांतों मे तूफ़ान आने की आशंका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>