|
इंडोनेशिया में भूकंप से तबाही, 23 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनशिया में शुक्रवार को आए एक ज़बरदस्त भूकंप में भारी तबाही और अनेक लोगों के हताहत होने की ख़बरें हैं. शुरुआती ख़बरों में बताया गया है कि कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हुए हैं. पपुआ प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है. भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सुबह क़रीब छह बजे आया और लगातार कई झटके महसूस किए गए. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 600 लोग घायल हो सकते हैं और सैकड़ों बेघर हो गए हैं. यह प्रांत राजधानी जकार्ता से क़रीब 1900 मील दूर है. भूकंप में प्रांत का एक अस्पताल, हवाई अड्डा और नबायर शहर में मस्जिद को भारी नुक़सान पहुँचने की ख़बर है. इंडोनेशिया में भूकंप अकसर आते रहते हैं और कहा जाता है कि यह भूकंप की आशंका वाले क्षेत्र के दायरे में आता है. सरकारी जेंसी अंतरा ने पपुआ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि इस भूकंप में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी है जो नबायर शहर में उस समय ड्यूटी पर था. घायलों का फिलहाल टेंटों में ईलाज किया जा रहा है क्योंकि इलाक़े के मुख्य अस्पताल को भारी नुक़सान पहुँचा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||