BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 दिसंबर, 2004 को 19:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने सहायता राशि दस गुना बढ़ाई
राहत का इंतज़ार
लोगों को पीने के साफ़ पानी, खाने और दवाओं की ज़रूरत है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने सूनामी से प्रभावित देशों के सहायता राशि में दस गुना वृद्धि की घोषणा की है.

राहत और पुनर्वास कार्य के लिए अमरीका अब 35 करोड़ डॉलर की सहायता देगा, पहले साढ़े तीन करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की गई थी.

अमरीकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों को बताया कि विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल रविवार को सूनामी से तबाह हुए इलाक़ों का दौरा करेंगे और यह देखने की कोशिश करेंगे कि किन क्षेत्रों में अमरीकी सहायता की ज़रूरत है.

अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल के साथ राष्ट्रपति बुश के भाई और फ़्लोरिडा के गवर्नर जेब बुश भी होंगे क्योंकि पिछले वर्ष फ्लोरिडा में समुद्री तूफ़ान की तबाही के बाद उन्हीं के नेतृत्व में राहत कार्रवाइयों का संचालन हुआ था.

सूनामी की तबाही के बाद जब अमरीका ने साढ़े तीन करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी तो कुछ संगठनों ने उसकी कड़ी आलोचना करते हुए रक़म को नाकाफी बताया था.

अमरीका ने राहत कार्यों में सहायता के लिए अपने कई जहाज़ प्रभावित इलाक़ों में भेजे हैं.

सहायता

दुनिया भर में स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिकों ने इस आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भारी रक़म जुटाई है और अनेक देशों में सहायता राशि जमा करने का काम जारी है.

 जब हमारे ऊपर मुसीबत आई थी तो दुनिया भर के लोगों ने हमारी सहायता की थी, हम इस बात को नहीं भूले हैं
बेसलान के नागरिक

ब्रिटेन में ही आम नागरिकों ने छह करोड़ डॉलर से अधिक धनराशि जमा की है, बेसहारा बच्चों की तस्वीरों और उजड़े घरों को देखकर लाखों लोगों का दिल भर आया जो अपने सामर्थ्य के अनुसार सहायता कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय सहायता की दिल को छू लेने वाली मिसाल क़ायम की है कि रूस के बेसलान शहर के लोगों ने, यह वही बेसलान है जहाँ स्कूल की इमारत पर चरमपंथियों के कब्ज़े की घटना में तीन सौ से अधिक लोग मारे गए थे.

बेसलान के लोगों ने मिलजुलकर 40 हज़ार डॉलर की धनराशि एकत्र की है और उनका कहना है कि "जब हमारे ऊपर मुसीबत आई थी तो दुनिया भर के लोगों ने हमारी सहायता की थी, हम इस बात को नहीं भूले हैं."

ऑस्ट्रेलिया में नववर्ष के उत्सव को एक तरह से चंदा एकत्र करने के अभियान में बदल दिया गया है, सिडनी और मेलबर्न जैसे बड़े शहरों में नया साल मनाने निकले लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर सूनामी की भेंट चढ़े लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

दुनिया भर के कई देशों से समाचार मिल रहे हैं कि नववर्ष के धूम-धड़ाके वाले अनेक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>