|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केट विंसलेट फिर माँ बनीं
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट विंसलेट दूसरी बार माँ बनी हैं. उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया है. विंसलेट प्रसिद्ध फ़िल्म टाइटेनिक में अभिनय कर चुकी हैं. ये संतान उनके दूसरे विवाह से हुई है. उनके पति और जाने-माने फ़िल्म निर्देशक सैम मेंडेस भी 22 दिसंबर को जन्म के समय वहीं थे. विंसलेट और मेंडेस ने बेटे का नाम जो रखा है. दोनों ने गुप्त रूप से मई में वेस्टइंडीज़ में शादी कर ली थी और उन्होंने घोषणा की थी कि जुलाई में उनके संतान हो सकती है. विंसलेट ने इससे पहले ब्रितानी फ़िल्म निर्देशक जिम थ्रेपल्टन से शादी की थी और उन दोनों के इस विवाह से एक लड़की मिया हुई थी. थ्रेपल्टन और विंसलेट के बीच तलाक़ की वजह उस समय परिवार वालों ने ये बताई थी कि विंसलेट के काम के चलते रिश्तों में कुछ तनाव आ रहा था. इसके बाद ही विंसलेट और मेंडेस के बीच नज़दीक़ियाँ आनी शुरू हुई थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||