|
'द गोल्डन एज' टोरंटो फ़िल्मोत्सव में जाएगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय निर्देशक शेखर कपूर की नई फ़िल्म ‘द गोल्डन एज’ का टोरंटो फ़िल्म उत्सव में प्रीमियर किया जाएगा. ये शेखर कपूर की फ़िल्म ‘एलिज़ाबेथ’ का सिक्वेल है जिसे 1998 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. ‘द गोल्डन एज’ में केट ब्लैंशेट महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम के रूप में नज़र आएँगी. फ़िल्म में क्लाइव ओवन सर वाल्टर रालेह की भूमिका में होंगे जबकि सामंथा मॉर्टन मेरी क्वीन ऑफ़ स्कॉट्स की भूमिका में होंगी. हॉलीवुड अभिनेता ज्योफ़री रश भी फ़िल्म में अहम भूमिका निभाएँगे. टोरंटो समारोह छह से लेकर 15 सिंतबर तक चलेगा. बर्लिन, वेनिस और कान जैसे प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोहों की सूची में अब टोरंटो उत्सव की गणना भी होने लगी है. ‘द गोल्डन एज’ की कहानी स्पेन के राजा फ़िलिप द्वितिय के शासन को महारानी एलिज़ाबेथ द्वारा दी गई चुनौती पर आधारित है. शेखर कपूर बॉलीवुड में 'मासूम' और 'बेंडिट क्वीन' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग ब्रिटेन में हुई है. ये अमरीका में 12 अक्तूबर और ब्रिटेन में दो नवंबर को रिलीज़ होगी. पिछले वर्ष के टोरंटो फ़िल्म उत्सव में द लास्ट किंग ऑफ़ स्टॉकलैंड जैसी फ़िल्में दिखाई गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें शेखर कपूर बनाएँगे एनिमेशन फ़िल्म29 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बँटवारे से आगे...23 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेखर कपूर और ऑसबोर्न बनाएँगे 'वाटर'21 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शेखर ने दिरहम में दिया साइनिंग अमाउंट'01 नवंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेखर कपूर बॉलीवुड लौट रहे हैं28 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||