|
शेखर कपूर बनाएँगे एनिमेशन फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एलिज़ाबेथ और बैंडिट क्वीन जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाने के बाद मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर इन दिनों बच्चों के लिए एक बड़ी एनिमेशन फिल्म बनाने में जुटे हैं. ये फिल्म शेखर कपूर और अमरीका के मशहूर आध्यात्मिक गुरू दीपक चोपड़ा की कंपनी वर्जिन कॉमिक्स कनाडा की एक एनिमेशन कंपनी, 'कहानी वर्ल्ड' के साथ मिलकर बना रही है. फिल्म का नाम है- 'सीक्रेट ऑफ़ द सेवेन साउंड्स'. बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही इस फिल्म की कहानी और संरचना शेखर कपूर और दीपक चोपड़ा की है. फिल्म के एनिमेशन निर्देशक, स्पेशल इफेक्ट्स निर्देशक अलग होंगें लेकिन फिल्म पर आख़िरी निर्णय कपूर और चोपड़ा के पास ही होगा. एनिमेशन कंपनी 'कहानी वर्ल्ड' के सीईओ बीरेन घोष ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "एनिमेशन फिल्म बनाना एक जटिल प्रक्रिया है इसमें बहुत लोगों का योगदान होता है, लेकिन ये आइडिया उनका था, कहानी उनकी है, तो एनिमेशन या स्पेशल इफेक्ट्स कोई करे, ज़ाहिर है कि हर क़दम उनकी सहमति ली जाएगी." गुप्त मंत्र फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ द सेवेन साउंड्स' की कहानी के मुताबिक दुनिया के शुरु में सात गुप्त मंत्र थे और जिसके हाथ ये गुप्त मंत्र लग जाते वही सारे विश्व पर राज करता. फिल्म में दो राजकुमारों को एक खलनायक उठाकर ले जाता है, जिसके पास पहले से ही छह गुप्त मंत्र हैं. वो उनका इस्तेमाल सातवां मंत्र खोजने के लिए करना चाहता है. बीरेन घोष ने ऐसी कहानी चुनने की वजह बताई, "हमारे यहाँ ऐसी कहानियाँ बड़े-बूढ़े ख़ूब सुनाया करते थे. भारत में क़िस्सागोई की सशक्त परंपरा है. दादा-दादी, नाना-नानी की कहानियाँ आजकल ग़ायब होती जा रही हैं, ये फिल्म कुछ ऐसी ही होगी." इस संयुक्त प्रयास में टीवी और फिल्म के अधिकार 'कहानी वर्ल्ड' के पास होंगे और कॉमिक बुक्स के अधिकार वर्जिन कॉमिक्स के पास. इस फिल्म पर 70 लाख डॉलर ख़र्च होंगे. बीरेन घोष ने बाज़ार की संभावनाओं के बारे में कहा, "देखिए भारत में बच्चों के लिए चार-पाँच चैनल हैं, ये चैनल पश्चिमी संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रम डब करके दिखाते हैं, इसके बावजूद वो पैसे कमा रहे हैं तो जब हम भारतीय पृष्ठभूमि वाली कहानियाँ दिखाएँगे और वो भी उसी भाषा जिसे बच्चे बोलते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई दिक़्कत आएगी." बैंडिट क्वीन और वास्तविक क्वीन की कहानी सुना चुके शेखर कपूर बच्चों को कहानी सुनाने की चुनौती पर खरे उतरते हैं या नहीं, इसके लिए अभी दिसंबर 2007 तक इंतज़ार करना पड़ेगा. वैसे बॉलीवुड में शेखर कपूर की सबसे कामयाब फिल्म मिस्टर इंडिया बच्चों को ख़ूब भाई थी...इस हिसाब से तो कह ही सकते हैं कि वो एक अनजान रास्ते पर क़दम नहीं रख रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत की एकमात्र कार्टून की पत्रिका17 मार्च, 2005 | पत्रिका टिनटिन ने मनाई 75वीं सालगिरह09 जनवरी, 2004 | पत्रिका टिनटिन चला गाँव की ओर28 सितंबर, 2005 | पत्रिका हनुमान पर बनी एनिमेशन फ़िल्म26 जुलाई, 2005 | पत्रिका डिज़्नी का पिक्सर को ख़रीदने का फ़ैसला24 जनवरी, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||