BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिज़्नी का पिक्सर को ख़रीदने का फ़ैसला
पिक्सर की द इंक्रेडिबल्स और टॉय स्टोरी जैसी फ़िल्में बहुत सफल रही हैं
एनिमेशन फ़िल्में बनाने वाली अमरीकी वाल्ट डिज़्नी कंपनी ने इसी क्षेत्र की एक अन्य मशहूर कंपनी पिक्सर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है.

डिज़्नी ने यह सौदा 7.4 अरब डॉलर में तय किया है.

इस सौदे के बाद पिक्सर के मुख्य कार्यकारी स्टीव जॉब्स को डिज़्नी के निदेशक मंडल में जगह दी जाएगी.

इसी के साथ पिक्सर के हर शेयर की जगह डिज़्नी के 2.3 शेयर जारी किए जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि अभी तक डिज़्नी कंपनी पिक्सर निर्मित फ़िल्मों का वितरण किया करती है. लेकिन दोनों के बीच का यह समझौता इसी साल ख़त्म होने वाला है.

ताज़ा समझौते को मूर्त रूप देने में डिज़्नी के नए प्रमुख रॉबर्ट आइगर की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. पूर्व डिज़्नी प्रमुख माइकल आइज़नर के साथ स्टीव जॉब्स के संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं रह गए थे.

जॉब्स एप्पल कंप्यूटर कंपनी के भी प्रमुख हैं.

पिक्सर स्टूडियो डिज़्नी को सौंपे जाने के बारे में जॉब्स ने कहा, "अब डिज़्नी और पिक्सर बिना किसी बाधा के सहयोग कर सकेंगे."

दूसरी ओर आइगर ने कहा है कि पिक्सर के डिज़्नी में विलय से कंपनी में नई रचनात्क ऊर्जा आ सकेगी.

माना जाता है कि छह महीने के भीतर दोनों कंपनी के विलय का काम पूरा हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>