|
वॉल्ट डिज़्नी कंपनी का पुनर्गठन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन के क्षेत्र में दुनिया भर में मशहूर वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के शेयरधारकों ने विद्रोह कर दिया है. इसके बाद कंपनी को अपने प्रबंधन में भारी फ़ेरबदल करना पड़ा है. इस फ़ेरबदल के तहत कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का काम अलग अलग व्यक्तियों को देने का निर्णय लिया गया है. इससे माइकल आइज़नर के अधिकारों में काफ़ी कटौती हो गई है जो इससे पहले बीस साल तक ये दोनों ही काम संभाल रहे थे. मिचेल चेयरमैन अब वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहेंगे लेकिन चेयरमैन अब अमरीका के पूर्व सांसद जॉर्ज मिचेल होंगे. ये सारे परिवर्तन उस समय हो रहे हैं जब वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के लिए 50 अरब डॉलर के सौदे की चर्चा चल रही है. कंपनी के 43 प्रतिशत शेयरधारकों ने माइकल आइज़नर के फिर से बोर्ड में चुने जाने के ख़िलाफ़ वोट दिया है. बुधवार को फ़िलाडेल्फ़िया में बोर्ड की सालाना बैठक थी और इसमें आइज़नर को तीखी टिप्पणियाँ सुननी पड़ीं. रॉय डिज़्नी, जो कंपनी के पूर्व निदेशक रह चुके हैं और कंपनी के संस्थापक वॉल्ट डिज़्नी के भतीजे हैं, ने आइज़नर से इस्तीफ़ा देने की माँग की. माना जाता है कि कंपनी ने हाथों से बनाए हुए एनीमेशन फ़िल्म से कंप्यूटर चालित एनीमेशन फ़िल्म बनाने का जो फ़ैसला किया उसी के चलते कंपनी की लोकप्रियता घटी. उनका आरोप था कि पिछले साल कंपनी के शेयरों ने ख़राब प्रदर्शन किया जिसके कारण कंपनी के सौदे की चर्चा शुरु हुई. जबकि आइज़नर ने यह संकेत देने के प्रयास किए कि 'डिज़्नी का साल कभी ख़राब रहा ही नहीं.' |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||