|
चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ सहित भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफ़ी के लिए आराम दिया गया है. माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम को देखते हुए यह फ़ैसला किया है. सचिन, सौरभ और द्रविड़ के अलावा वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उप कप्तान युवराज सिंह और इरफ़ान पठान भी चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेंगे. चैलेंजर ट्रॉफ़ी 25 से 28 अक्तूबर तक अहमदाबाद में खेली जाएगी. राष्ट्रीय टीम में आने की कोशिश में लगे वीरेंदर सहवाग को इंडिया ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि टीम में आने के लिए जूझ रहे एक और खिलाड़ी मोहम्मद कैफ़ को इंडिया रेड का कप्तान बनाया गया है. जबकि इंडिया ग्रीन टीम की कमान संभालेंगे पार्थिव पटेल.
ज़ी समूह के इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की घोषणा कर चुके खिलाड़ियों को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में टीम की घोषणा की गई है. हालाँकि प्रेस विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को क्यों आराम दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ को देखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पाकिस्तान की टीम नवंबर में भारत आएगी. उसे भारत के ख़िलाफ़ पहले पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में हिस्सा लेना है, फिर दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएँगे. इस सिरीज़ के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. वहाँ भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेना है. चैलेंजर ट्रॉफ़ी उन खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौक़ा माना जाता है जो भारतीय टीम में स्थान बनाने की कोशिश में लगे हैं. वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ़ के अलावा मुनाफ़ पटेल और सुरेश रैना भी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे. टीम इंडिया रेड मोहम्मद कैफ़ (कप्तान), करण गोयल, गौतम गंभीर, एस बद्रीनाथ, विराट कोहली, रवनीत रिकी, प्रवीण कुमार, महेश रावत, प्रज्ञान ओझा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, इशांत शर्मा, पीनल शाह, श्रीकांत मुंडे, परेश पटेल, लालचंद राजपूत (कोच) इंडिया ग्रीन पार्थिव पटेल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, मुरली कार्तिक, मनोज तिवारी, यूसुफ़ पठान, अभिषेक नायर, निरंजन बेहड़ा, इक़बाल अब्दुल्लाह, पंकज सिंह, मुनाफ़ पटेल, गगनदीप सिंह, अनिरुद्ध श्रीकांत, सत्यजीत प्रणब, वेंकटेश प्रसाद (कोच) इंडिया ब्लू वीरेंदर सहवाग (कप्तान), अजिन्क्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, नीरज पटेल, अर्जुन यादव, जोगिंदर शर्मा, रमेश पवार, अमित मिश्रा, यो महेश, रणदेब बोस, स्वप्निल असनोदकर, राकेश वी ध्रुव, सौरभ भंडेकर, प्रवीण आमरे (कोच) मैच कार्यक्रम 25 अक्तूबर: इंडिया रेड और इंडिया ब्लू | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया .....इसलिए ज़रूरत है अनुभवी खिलाड़ियों की08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में भारत आठ रन से जीता08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'सीनियर खिलाड़ियों की टीम को ज़रूरत'08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||