|
हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से पाँचवें वनडे मैच में नौ विकेट से हार को भूलने और बाकी बचे दो मैचों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. उनका कहना था,'' सुबह टॉस जीतने को छोड़कर कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया. केवल सचिन तेंदुलकर ही अच्छा खेल पाए जबकि आरपी सिंह और ज़हीर ख़ान ने अच्छी भागीदारी की.'' धोनी ने मैच के बाद कहा,'' हमें यह मैच भूल जाना चाहिए. अभी दो मैच और बचे हैं और उनमें अपनी पूरी क्षमता से खेलना चाहिए.'' धोनी ने बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के लिए कोई कारण नहीं बताया. लेकिन कहा कि 200 से 220 रन का स्कोर अच्छा होता. साथ ही धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तारीफ़ की. उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदें फेंकी. सिरीज़ में 1-3 से पिछड़ने के बाद अब छठा वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा. ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने वडोदरा वनडे में भारत को नौ विकेट से हराकर सात मैचों की सिरीज़ में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने सिर्फ़ 148 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए आवश्यक रन सिर्फ़ 25.5 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर खेलेंगे 400वां मैच10 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में भारत आठ रन से जीता08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||