BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 अक्तूबर, 2007 को 03:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
युवराज सिंह
युवराज के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ उपयोगी पारी नहीं खेल सके
हैदराबाद में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 47 रनों से हराकर सात मैचों की सिरीज़ में 2-0 से बढ़त ले ली है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 291 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 47.4 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई.

युवराज सिंह ने 115 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 121 रन की शानदार पारी खेली लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके. दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सका.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच एंड्रयू साइमंड्स (89 रन), मैथ्यू हेडन (60 रन) और माइकल क्लार्क (59 रन) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 290 रन बनाए थे.

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कोच्चि में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की हार हुई थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज़ में 2-0 से बढ़त ले ली है.

भारतीय पारी

291 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम की पारी शुरू में ही लड़खड़ाती नज़र आई और एक समय पाँच ओवर में 13 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे.

सचिन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने आए गौतम गंभीर 6 रन बनाने के बाद ही तीसरे ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एंड्र्यू साइमंड्स मैन ऑफ़ द मैच चुने गए

उनकी जगह सचिन का साथ देने आए रॉबिन उथप्पा भी रंग में नहीं अगले ही ओवर में मिशेल जॉनशन की गेंद पर बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू हो गए.

राहुल द्रविड़ से काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन पाँचवें ओवर में ब्रेट ली की गेंद पर स्लिप में मैथ्यू हेडन को कैच थमा कर चलते बने.

इसके बाद चौथे विकेट के लिए सचिन और युवराज के बीच 95 रनों की साझेदारी से भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद बँधने लगी थी लेकिन 25वें ओवर में हॉग की अंतिम गेंद पर सचिन 43 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 33 रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर कैच आउट होने के बाद आए रोहित शर्मा भी जेम्स होप्स की गेंद पर बाउंड्री पर ब्रेट ली के हाथों लपके गए.

जबकि इरफ़ान पठान भी 3 रन बनाकर हॉग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

इसके बाद युवराज सिंह 121 रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए और भारत की जीत की उम्मीद ख़त्म हो गई.

48 वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टुअर्ट क्लार्क ने श्रीसंत को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत कर दिया. जबकि हरभजन 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सलामी बल्लेबाजों मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 13 ओवरों में 76 रन जुटा लिए.

14 वें ओवर की दूसरी गेंद पर इरफ़ान पठान ने गिलक्रिस्ट को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 29 रनों की पारी में 3 चौके लगाए.

माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने 59 रनों की उपयोगी पारी खेली

इसके बाद अर्द्धशतक बना चुके हेडन पठान का दूसरा शिकार बने. हेडन को 21 ओवर में पठान ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने 60 रनों की पारी के दौरान 10 चौके लगाए.

हालाँकि 17 वें ओवर में मैथ्यू हेडन को एक जीवनदान भी मिला था. वह क्रीज से काफ़ी दूर थे और ज़हीर ख़ान ने गेंद के हाथ में ठीक से आने से पहले ही गिल्लियाँ बिखेर दी थीं.

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट कप्तान रिकी पोंटिंग के रूप में गिरा. 29 वें ओवर की दूसरी गेंद पर युवराज के ओवर में श्रीसंत ने उनका कैच लिया. पोंटिंग ने 25 रन बनाए.

इसके बाद क्लार्क व साइमंड्स ने चौथे विकेट के लिए 123 रनों की ज़बरदस्त साझेदारी की. क्लार्क ने 71 गेंदों 59 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्हे ज़हीर ख़ान ने पठान के हाथों कैच कराया.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए ब्रैड हॉज लगातार तीसरे मैच में असफल रहे और सिर्फ़ 3 रन बनाकर ज़हीर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम ओवर की पाँचवीं गेंद पर साइमंड्स को और आख़िरी गेंद पर जेम्स होप्स को आउट किया.

साइमंड्स ने अपनी 67 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 5 चौकों लगाए. जबकि ब्रेट ली बिना खाता खोले नाबाद रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तीसरे वनडे में पोंटिंग की वापसी
04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
रवि शास्त्री बने एनसीए के अध्यक्ष
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
झंडे, नारे और अविश्वसनीय उत्साह
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद
25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'बल्ले से जवाब दे सकता हूँ'
25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>