|
धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जब भारतीय टीम का मुंबई पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत हो रहा है तो टेलीविज़न पर दिख रहे दृश्यों में साफ़ दिख रहा है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांत बने हुए हैं. हालांकि उनकी टीम के सदस्यों का उत्साह छिपाए नहीं छिप रहा है. कभी इरफ़ान पठान ठुमका लगाते दिख रहे हैं तो कभी युवराज भाँगड़ा करते दिख रहे हैं. लेकिन धोनी शांत हैं. और सभी को उत्सुकता है कि यह जानने की कि उनके मन में क्या उमड़-घुमड़ रहा है. लेकिन इसका जवाब उन्होंने अपने साथियों को दी गई सलाह में पहले ही दे दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने मंगलवार को अपने साथियों को सलाह दी, "सब कुछ नॉर्मल रहने का." ट्वेंटी20 ट्रॉफ़ी जीतने के बाद अगली सुबह कप्तान ने अपनी टीम के साथियों से कहा, "वर्तमान में जियो, अपने पैर ज़मीन पर रहने दो, अपनी सफलता का जश्न मनाओ लेकिन सफलता की धार में मत बह जाना." हालांकि धोनी शांत स्वभाव के ही माने जाते हैं और उनकी इस सलाह को भी उनके स्वभाव के अनुरुप माना जा सकता है. लेकिन इसे महेंद्र सिंह धोनी के कंधे पर आई नई ज़िम्मेदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. उन्हें अब एक दिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करनी है और मुक़ाबला है विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम से. भारत के क्रिकेटप्रेमियों की नज़र लगी रहेंगी कि धोनी ट्वेंटी20 की सफलता को एकदिवसीय श्रृंखला में किस तरह आगे ले जा पाते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई की सड़कों पर टीम इंडिया का अभूतपूर्व स्वागत26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बदली क्रिकेट की दिशा..25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||