BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 सितंबर, 2007 को 13:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद
शोएब मलिक और धोनी
शोएब मलिक का कहना था कि फ़ाइनल में उनकी टीम ने अपना सौ फ़ीसदी दिया
पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शोएब ने समर्थन के लिए दुनिया भर के मुसलमानों का शुक्रिया अदा किया था.

उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है.

हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहता है.

 सबसे पहले मैं पाकिस्तान और दुनियाभर में रह रहे मुसलमानों का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, मुझे दुख है कि हम जीत नहीं सके
शोएब मलिक, पाकिस्तान के कप्तान

ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मुक़ाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शोएब मलिक ने कहा, " सबसे पहले मैं पाकिस्तान और दुनियाभर में रह रहे मुसलमानों का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, मुझे दुख है कि हम जीत नहीं सके."

हालाँकि पीसीबी ने शोएब के इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि बेहतर होगा कि इस मसले पर शोएब मलिक से ही सवाल किए जाएँ.

पीसीबी ने पल्ला झाड़ा

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) सफ़क़त नजमी ने बीबीसी से कहा, " इस बयान के क्या मायने हैं, इसका जवाब तो शोएब मलिक ही दे सकते हैं. मेरे ख़्याल से वो दुनियाभर में पाकिस्तान टीम के प्रशंसकों की बात कर रहे होंगे."

 शोएब को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. खेल में मज़हब की दखलंदाज़ी नहीं होनी चाहिए. मेरे ख्याल में कोई मज़हब का सहारा लेकर आगे बढ़ने की सोच रहा है, तो वह अनपढ़ है
सैयद किरमानी

खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन नहीं मानते कि यह मामला ज्यादा तूल पकड़ेगा.

उनका कहना था, "मेरे ख़्याल से उनका मक़सद इस बयान से किसी तरह की राजनीति करना नहीं था. उनके जेहन में तो शायद ये बात भी नहीं रही होगी कि जिस मैच के लिए वह यह बात कह रहे हैं, उसके लिए एक मुसलमान (भारत के इरफ़ान पठान) को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया."

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सैयद किरमानी का कहना था,'' शोएब को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. खेल में मज़हब की दखलंदाज़ी नहीं होनी चाहिए. मेरे ख्याल में कोई मज़हब का सहारा लेकर आगे बढ़ने की सोच रहा है, तो वह अनपढ़ है.''

उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए रोमांचकारी फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर ख़िताब पर कब्जा कर लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
जीत का जोश भरा जश्न
25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'विश्व कप में मेहनत काम आई'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>