|
भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है: सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ट्वेन्टी 20 विश्व कप जीतनेवाली भारतीय टीम के प्रशंसा की है और कहा है कि क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ट्वेन्टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने से मना कर दिया था और उसके बाद धोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह भारतीय टीम की जीत है, साथ ही उन्होंने धोनी की विशेष रूप से प्रशंसा की. उनका कहना था,'' यह टीम का शानदार प्रयास है और पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. धोनी ने टीम का नेतृत्व किया और मैं कह सकता हूँ कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.'' पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी धोनी की प्रशंसा की और कहा कि भारत ने धोनी के रूप में एक सक्षम कप्तान पा लिया है. गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' धोनी ख़ास हैं. हमें धोनी जैसे नेतृत्व की ज़रूरत थी. लड़के जिस तरह दबाव में खेले, वह लाजवाब है.'' सन् 1983 का विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव का कहना था कि धोनी और उनके साथी खिलाड़ियों ने एक मिसाल कायम की है. उनका कहना था,'' अभी तो वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन जब यह दौर गुजर जाएगा तो वे महसूस करेंगे कि वे इतिहास का हिस्सा बन गए हैं.'' कपिल का कहना था,'' हमने 1993 में विश्व कप जीता था लेकिन जब भी विश्व कप होता है, लोग हमें याद करते हैं. जो प्यार और स्नेह उनको मिलेगा, उससे उन्हें एहसास होगा कि उन्हें क्या उपलब्धि हासिल की है.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में भारत22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||