|
फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेन्टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच जोहानेसबर्ग में खेला जा रहा है. पहली बार विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी है. लेकिन वीरेंदर सहवाग इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह यूसुफ़ पठान टीम में हैं. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वे पाकिस्तान को हल्के से नहीं ले रहे और विश्व कप का पिछला रिकॉर्ड भी उनके ध्यान में नहीं है. दूसरी ओर शोएब मलिक ने उम्मीद जताई है कि उनकी युवा टीम फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करने को तैयार है. भारत ने ग्रुप मुक़ाबले में पाकिस्तान को बॉल आउट नियम के तहत मात दी थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भी सुपर-8 में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीम को मात दी थी. भारत की ओर से युवराज सिंह पर सबसे ज़्यादा नज़रें हैं. युवराज सिंह ने अभी तक कई विस्फोटक पारियाँ खेली हैं. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल मैच में भी युवराज ने बेहतरीन पारी खेली थी. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह (उप कप्तान), यूसुफ़ पठान, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, इरफ़ान पठान, जोगिंदर शर्मा और हरभजन सिंह. पाकिस्तान टीम शोएब मलिक (कप्तान), युनूस ख़ान, इमरान नज़ीर, यासिर अराफ़ात, मिसबाहुल हक़, कामरान अकमल, मोहम्मद आसिफ़, शाहिद अफ़रीदी, उमर ग़ुल, सोहेल तनवीर और मोहम्मद हफ़ीज़ | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल से पहले दबाव, तनाव और रणनीतियां24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज को कैसे रोकेगा पाकिस्तान23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में पूरी जान लगा देंगे: मलिक23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का 'ड्रीम फ़ाइनल'23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड पराजित, पाकिस्तान फ़ाइनल में22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में भारत22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||