BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में भारत
मैथ्यू हेडन
भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्वेन्टी 20 विश्व कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है. एक रोमांचक मैच में भारत ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हरा दिया.

अब सोमवार को होने वाले फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान ने पहले सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया था.

भारत ने पहले खेलते हुए पाँच विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन बना पाई. सिर्फ़ 30 गेंद पर 70 रन बनाने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला.

एक समय लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच निकल जाएगा लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ख़ासकर श्रीसंत और हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. साथ ही ख़राब शुरुआत करने वाले जोगिंदर शर्मा ने भी आख़िरी ओवर में संयम बनाए रखा.

गिलक्रिस्ट और हेडन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी. गिलक्रिस्ट को 22 रन पर क्लीन बोल्ड कर श्रीसंत ने भारत को पहली सफलता दिलाई. ब्रैड हॉज का विकेट भी जल्द ही गिर गया. उन्होंने 11 रन बनाए.

बेहतरीन गेंदबाज़ी

इसके बाद हेडन और साइमंड्स ने बेहतरीन पारी खेली. जब दोनों पिच पर थे, तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की जीत दूर नहीं. हेडन ने अर्धशतक भी बनाया. लेकिन एक बार फिर श्रीसंत की गेंदबाज़ी काम आई और उन्होंने हेडन को पवेलियन भेजकर भारतीय कैंप में उत्साह की लहर दौड़ा दी.

युवराज को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला

हेडन ने 62 रन बनाए. साइमंड्स के 43 रन पर आउट होते ही भारत ने जीत सूँघनी शुरू कर दी थी. हरभजन सिंह और श्रीसंत ने दबाव में शानदार गेंदबाज़ी की. और ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना पाई.

श्रीसंत ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हरभजन सिंह ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किए. पठान ने 44 रन देकर दो विकेट झटके जबकि जोगिंदर शर्मा ने 37 रन देकर दो विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 188 रन बनाए. युवराज सिंह ने सिर्फ़ 30 गेंद पर 70 रन बनाए. युवराज ने पाँच चौके और पाँच छक्के लगाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 36 रन बनाए और आख़िरी ओवर में रन आउट हुए.

सहवाग ने सिर्फ़ नौ रन बनाए जबकि गौतम गंभीर ने 24 रन बनाए. सहवाग का विकेट स्टुअर्ट क्लार्क को मिला जबकि गंभीर को मिचेल जॉनसन ने आउट किया.

रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छी पारी खेली और 28 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सेमी फ़ाइनल में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
धोनी बने वनडे टीम के कप्तान
18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>