|
सेमी फ़ाइनल में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप में ख़राब शुरुआत और पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बावजूद विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. एक अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्वेन्टी 20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के हाथों हारी लेकिन अहम मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया ने अपना दम दिखाया. सुपर-8 के इस अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले श्रीलंका की टीम को 101 रनों पर ही आउट कर दिया. फिर 102 रनों का लक्ष्य 11वें ओवर में ही बिना विकेट गँवाए हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. श्रीलंका की शुरुआत बहुत ख़राब रही. जयसूर्या बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए तो उपुल थरंगा सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. पारी इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं. कप्तान महेला जयवर्धने सिर्फ़ एक रन और चमारा सिल्वा छह रन ही बना पाए. जेहान मुबारक ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. संगकारा ने 22 और चमिंडा वास ने 21 रन बनाए.
सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ साबित हुए स्टुअर्ट क्लार्क. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट निकाले. ब्रेट ली और नाथन ब्रैकेन ने दो-दो विकेट लिए जबकि शेन वॉटसन और एंड्रयू सिमंड्स को एक-एक विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य मिला. मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने बिल्कुल सही अंदाज़ में शुरुआत की. शुरुआत ही नहीं अंत भी उन्होंने ही किया. दोनों ने सधी हुई पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई और साथ ही ऑस्ट्रेलिया को मिली सेमी फ़ाइनल में जगह. हेडन ने 58 रन बनाए जबकि गिलक्रिस्ट ने 31 रन बनाए. इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के कप्तान पर लगा जुर्माना19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड पर पाँच रन से जीत18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया चलना संभल संभल के...18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने 64 रनों से हराया बांग्लादेश को18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||