|
न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड पर पाँच रन से जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर-8 मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को पाँच रनों से हरा दिया है. हार के बाद इंग्लैंड के ऊपर ट्वेन्टी-20 विश्व कप से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में नौ विकेट गँवाकर 164 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले चार विकेट सस्ते में ही गँवा दिए. जब न्यूज़ीलैंड चार विकेट पर 31 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था तो स्टाइरिस और मैक्मिलन ने स्थिति को सँभाला. दोनों ने मिलकर खूब छक्के लगाए और न्यूज़ीलैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ता नज़र आ रहा था. इसी बीच स्टाइरिस रन आउट हो गए. उन्होंने 42 रन बनाए. वहीं मैक्मिलन 57 रन बनाकर डैरन मैडी की गेंद पर आउट हुए. न्यूज़ीलैंड की टीम ने 164 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और मैडी ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डैरन मैडी ने बल्ले से कमाल दिखाया और 50 रन बनाए. विक्रम सोलंकी और पीटरसन ने भी 24-24 रनों का योगदान दिया. दोनों विटोरी की गेंद का शिकार हुए. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए. फ़्लिटॉफ़( एक रन) और कॉलिनवुड( तीन रन) कुछ ख़ास नहीं कर पाए. लेकिन मैच के आख़िर में एक बार फिर लगा कि खेल इंग्लैंड के पक्ष में जा सकता है जब ओवैस शाह ने राइट के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को चुनौती दी. दोनों ने 4.3 ओवरों में 42 रन जोड़े. इंग्लैंड को जीतने के लिए आख़िरी दो ओवरों में 20 रन चाहिए थे. लेकिन शेन बॉंड का आख़िरी ओवर निर्णायक साबित हुआ. ओवैस शाह 21 के स्कोर पर रन आउट हो गए. इंग्लैंड जीत के करीब आकर भी चूक गया और मैच पाँच रन से हार गया. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||