|
इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने ट्वेन्टी 20 विश्व कप के अपने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हरा दिया है. जीत के लिए 20 ओवर में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ़ 138 ही बना पाई. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे केविन पीटरसन और दिमित्री मैस्करान्हैस. पीटरसन ने बल्ले से जादू दिखाया तो मैस्करान्हैस ने गेंद से. पीटरसन ने सिर्फ़ 37 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन बना डाले. जबकि मैस्करान्हैस ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 188 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन के 79 रन के अलावा कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने 27 और मैथ्यू प्रॉयर ने 20 रन बनाए. फ़्लिंटफ़ ने 13 और मैडी ने 14 रनों का योगदान दिया. अपने पहले मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी ज़िम्बाब्वे ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए सिबांदा और टेलर ने 74 रन जोड़े. लेकिन सिबांदा के 29 रन पर आउट होते ही ज़िम्बाब्वे की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टेलर के 47 रन पर आउट होने पर ज़िम्बाब्वे की मुश्किल और बढ़ गई. तटेंडा टाएबू दो और चिभाभा पाँच रन बनाकर आउट हो गए. मत्सकेन्यारी ने दो और चिगुम्बुरा ने आठ रन बनाए. आख़िर में मासाकाद्ज़ा ने 25 और कप्तान उतसेया ने 15 रन बनाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ज़िम्बाब्वे की टीम सात विकेट पर 138 रन ही बना पाई. अब ग्रुप बी से कौन सी टीम सुपर-8 में जाएगी. इसका फ़ैसला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से ही हो पाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में पीसीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंदा12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ, झूलन ने भी गाड़े झंडे 10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||