|
न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड- 74-1( 7.4 ओवर); कीनिया 73 (16.5 ओवर) दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे ट्वेन्टी-20 क्रिकेट विश्व कप के एक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंद डाला. बुधवार को डरबन में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और कीनिया से पहले बल्लेबाज़ करने के लिए कहा. कीनिया की पूरी टीम मात्र 73 रन बनाकर आउट हो गई. शुरुआत में ही कीनिया को ज़बरदस्त झटके लगे और एक रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे. कीनिया के बल्लेबाज़ शेन बॉंड और गिलेस्पी के सामने टिक ही नहीं पाए. छह कीनियाई बल्लेबाज़ तो अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे. कीनियाई टीम केवल 16.5 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई. किसी भी ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये अब तक का सबसे कम स्कोर रहा. इस स्कोर को हासिल करने में न्यूज़ीलैंड ने केवल 7.4 ओवर और एक विकेट ज़ाया किया. यानी जब न्यूज़ीलैंड ने मैच जीता तो मैच के अभी 12.2 ओवर फ़ेके जाने बाक़ी थे. न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्क गिलेस्पी ने सात रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. मैच के बाद गिलेस्पी ने कहा, “ट्वेन्टी-20 में आपको एक बार में एक गेंद पर ध्यान देना होता है. वैसे तो ये बल्लेबाज़ों का खेल है और उन्हीं का दबदबा रहेगा.” इससे पहले मंगलवार को ट्वेन्टी-20 विश्व कप का पहला मैच खेला गया जिसमें दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ को आठ विकेट से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी 20 विश्व कप की टीमें09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 के लिए रवाना होंगे पोंटिंग09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 विश्व कप का कार्यक्रम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ओरम नई भूमिका निभाने को तैयार09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||