|
'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वे प्रतियोगिता के दौरान आक्रामक पारी खेलने की अपनी शैली पर अंकुश लगाएँगे ताकि अच्छी शुरुआत बड़े स्कोर में बदल सके. ट्वेन्टी 20 विश्व कप 11 सितंबर से दक्षिण अफ़्रीका में शुरू हो रहा है. ख़राब फ़ॉर्म के कारण सहवाग पिछले कई महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता के ज़रिए वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि वे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फिर भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में वापसी कर पाएँगे. अपनी तैयारी के बारे में सहवाग बोले, " मैं योगा का प्रशिक्षण ले रहा हूँ. मैं अपने खेल और आक्रामक शैली पर नियंत्रण करना चाहता हूँ. मैं सीमेंट के कोर्ट पर सिंथेटिक गेंद से अभ्यास करता था क्योंकि दक्षिण अफ़्रीका में विकेट तेज़ और उछाल भरी हो सकती है." उनका कहना था, “मैं बांग्लादेश दौरे के बाद से टीम से बाहर हूँ. ट्वेन्टी 20 में भारत के लिए खेलने पर मैं बेहद उत्साहित हूँ.” वापसी की उम्मीद सहवाग इस बात से सहमत नहीं थे कि ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता उनके लिए करो या मरो की स्थिति है और ये उनका करियर बना या बिगाड़ सकती है. सहवाग के मुताबिक, मेरा काम है प्रदर्शन करना और बाकी सब चयनकर्ताओं के ऊपर है. मैं सिर्फ़ अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतत हूँ. भारत की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, इरफ़ान और युसूफ़ पठान और श्रीसंत भी हैं. टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के न होने पर सहवाग का मानना था कि कभी न कभी नई चेहरों को इन खिलाड़ियों की जगह लेनी होगी. उनका कहना था,"भविष्य में कभी तो नए लोगों को टीम में आना होगा. जब सुनील गावस्कर और कपिल देव खेलते थे तो लोगों को हैरानी होती थी क्या उनकी जगह कोई ले सकता है. ये अच्छा है कि युवा लोगों को मौका मिल रहा है. ये अनुभव काम आएगा जब उन्हें बाद में ज़िम्मेदारी उठानी होगी." ट्वेन्टी 20 मैचों के बारे में सहवाग का मानना था कि इसमें पूरे 20 ओवर खेलना बेहद ज़रूरी है. सहवाग ने कहा कि विश्व कप जीतने के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं है क्योंकि कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. हालांकि उन्होंने माना कि 50 ओवर वाले पिछले तीनों विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया को बढ़त हासिल है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बारे में सहवाग का मानना था कि शोएब अख़्तर की ग़ैरमौजूदगी से भारत को फ़ायदा मिलेगा. भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को है. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी 20 विश्व कप का कार्यक्रम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ओरम नई भूमिका निभाने को तैयार09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||