|
ट्वेन्टी 20 विश्व कप का कार्यक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहला ट्वेन्टी 20 विश्व कप 11 सितंबर से दक्षिण अफ़्रीका में शुरू हो रहा है. 20-20 ओवरों की इस प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को तीन-तीन के चार ग्रुपों में बाँटा गया है. पहला मैच 11 सितंबर को और प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. ग्रुप ए दक्षिण अफ़्रीका ग्रुप बी ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी न्यूज़ीलैंड ग्रुप डी पाकिस्तान कार्यक्रम 11 सितंबर: ग्रुप ए- दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ ( जोहानेसबर्ग- दिन/रात) 12 सितंबर: ग्रुप सी- कीनिया और न्यूज़ीलैंड (डरबन) 12 सितंबर: ग्रुप डी- पाकिस्तान और स्कॉटलैंड (डरबन) 12 सितंबर: ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे ( केपटाउन- दिन/रात) 13 सितंबर: ग्रुप ए- बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ ( जोहानेसबर्ग) 13 सितंबर: ग्रुप बी- इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे ( केपटाउन) 13 सितंबर: ग्रुप डी- भारत और स्कॉटलैंड ( डरबन- दिन/रात) 14 सितंबर: ग्रुप सी- कीनिया और श्रीलंका ( जोहानेसबर्ग) 14 सितंबर: ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ( केपटाउन) 14 सितंबर: ग्रुप डी- भारत और पाकिस्तान (डरबन- दिन/रात) 15 सितंबर: ग्रुप सी- न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (जोहानेसबर्ग) 15 सितंबर: ग्रुप ए- दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश (केपटाउन) 16 सितंबर: सी1 और डी2 (जोहानेसबर्ग) 16 सितंबर: बी1 और ए2 (केपटाउन) 16 सितंबर: ए1 और बी2 (केपटाउन- दिन/रात) 17 सितंबर: डी1 और सी2 (जोहानेसबर्ग- दिन/रात) 18 सितंबर: सी1 और बी2 (डरबन) 18 सितंबर: बी1 और डी1 (जोहानेसबर्ग) 18 सितंबर: ए2 और सी2 (जोहानेसबर्ग - दिन/रात) 19 सितंबर: ए1 और सी1 (डरबन) 19 सितंबर: बी2 और डी2 (डरबन- दिन/रात) 20 सितंबर: बी1 और सी2 (केपटाउन) 20 सितंबर: ए1 और डी2 (डरबन- दिन/रात) 22 सितंबर: पहला सेमी फ़ाइनल (केपटाउन) 22 सितंबर: दूसरा सेमी फ़ाइनल (डरबन- दिन/रात) 24 सितंबर: फ़ाइनल (जोहानेसबर्ग) | इससे जुड़ी ख़बरें लॉर्ड्स के साथ इंग्लैंड ने सिरीज़ भी जीती08 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया संन्यास की बात मेरे दिमाग में नहीं:सचिन07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर के संन्यास की ख़बरों का खंडन06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया एक बार फिर शतक से चूके सचिन06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत की रोमांचक जीत, सिरीज़ बराबर05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रेय बल्लेबाज़ों को जाता है: द्रविड़ 03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||