|
श्रेय बल्लेबाज़ों को जाता है: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पाँचवें वनडे में भारतीय टीम की जीत का श्रेय बल्लेबाज़ों को दिया है. जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा, '' हमने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. हम जानते थे कि डकवर्थ लुइस पद्धति का इस्तेमाल हो सकता है इसलिए हमें बड़े स्कोर की ज़रूरत थी.'' उनका कहना था, '' सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने मज़बूत शुरुआत दी जिसे गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने बड़े स्कोर में बदला.'' हेडिंग्ले में खेले गए पाँचवें वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 324 का स्कोर खड़ा किया था. मैच के दौरान दो बार बारिश हुई जिसके बाद इंग्लैंड को 45 ओवर में 311 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 242 रन बना पाई. इस जीत के बाद भी भारत सात मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड से 3-2 से पीछे है. गांगुली छाए गेंदबाज़ी में गांगुली हीरो रहे जिन्होंने मैट प्रायर और इयान बेल के विकेट लिए. उन्होंने सचिन के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए 59 रन का योगदान दिया. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. गांगुली का कहना था, '' मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैं इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सका.'' विकेटकीपर महेद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, ''वे भी इस सफलता के हक़दार है. उन्होंने वनडे में सर्वाधिक लोगों को आउट करने का विश्व रिकार्ड बनाया. आज कैच पकड़ने वाले धोनी ही अकेले खिलाड़ी थे.'' दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनका कहना था, '' इस मैच में हार के बावजूद हमारे लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी है. मैं निराश नहीं हूं क्योंकि सिरीज़ में हम 3-2 से आगे हैं.'' | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे मैच का स्कोरकार्ड02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भारत को हराया30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया पहले वनडे में बुरी तरह हारा भारत21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||