|
बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश से प्रभावित पाँचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 38 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बावजूद सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 3-2 से आगे हैं. अभी दो वनडे मैच होने बाक़ी हैं. बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय इंग्लैंड ने 39 ओवर में आठ विकेट पर 242 रन बनाए थे. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को उस समय 280 रन चाहिए थे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने नाबाद 91 रन बनाए थे. सौरभ गांगुली को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने 59 रन बनाए और दो विकेट भी लिए. बारिश के कारण हुई रुकावट के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 45 ओवर में 311 रन बनाने का लक्ष्य मिला है. पहले ये लक्ष्य 50 ओवर में 325 रनों का था. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लगातार दूसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज़ एलेस्टर कुक नाकाम रहे. वे चार रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन इस बीच सचिन तेंदुलकर ने मैथ्यू प्रायर का कैच छोड़ दिया. कुक के आउट होने के बाद इयन बेल पिच पर आए लेकिन पहली ही गेंद पर सौरभ गांगुली ने उनका कैच छोड़ दिया. शुरू में थोड़ा संभलकर खेलने के बाद प्रायर और बेल ने अपने हाथ दिखाने शुरू किया और आक्रमक रुख़ अपना लिया. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 90 रन जोड़े. मैथ्यू प्रायर सौरभ गांगुली की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत को सबसे महत्वपूर्ण सफलता उस समय मिली जब केविन पीटरसन बिना कोई रन बनाए ज़हीर ख़ान की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. इसके बाद इयन बेल का अहम विकेट सौरभ गांगुली ने लेकर भारतीय कैंप में उत्साह की लहर दौड़ा दी. बेल ने 44 रन बनाए. इसके बाद सिर्फ़ कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ही अच्छी पारी खेल पाए. उन्होंने नाबाद 91 रन बनाए. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 324 रन बनाए. भारत की ओर से युवराज ने 72 और सचिन ने 71 रनों की पारी खेली. जबकि सौरभ गांगुली ने 59 और गौतम गंभीर ने 51 रन बनाए.
कप्तान राहुल द्रविड़ और उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 24-24 रन बनाए. भारत के लिए अति महत्वपूर्ण इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की सलामी जोड़ी ने शुरुआत तो धीमी की और पहला रन बनाने के लिए उन्हें तीसरे ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन इसके बाद दोनों आक्रमक मूड में आ गए. ख़ास तौर पर सचिन अपने पुराने रंग में दिखे और उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए. लुईस के एक ओवर में तो 18 रन बने. सचिन बहुत अच्छा खेल रहे थे लेकिन लुईस की एक गेंद पर उन्होंने बल्ला लगाया और विकेटकीपर प्रायर को कैच दे बैठे. सचिन तेंदुलकर ने 59 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 71 रन बनाए. सचिन और सौरभ गांगुली के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई. सचिन के आउट होने के बाद सौरभ गांगुली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे भी 59 रन बनाकर पनेसर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाई. गौतम गंभीर ने भी अर्धशतक लगाया. लेकिन इसके तुरंत बाद वे आउट हो गए. युवराज ने आक्रमक पारी खेली और 72 रन सिर्फ़ 57 गेंद पर बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भारत को हराया30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया पहले वनडे में बुरी तरह हारा भारत21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दो नैना और एक कहानी....20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'स्टार खिलाड़ी' आईसीएल में चमकेंगे20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||