BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अगस्त, 2007 को 14:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले वनडे में बुरी तरह हारा भारत
युवराज सिंह
भारतीय टीम महज 184 रन ही बना सकी
साउथहैम्प्टन में हो रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड के शानदार 288 रनों के लक्ष्य को पकड़ने की कोशिश में भारतीय टीम केवल 184 रन ही बना पाई. इस तरह इंग्लैंड ने 104 रनों से जीत हासिल की.

इंग्लैंड के इयन बेल को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िलाब दिया गया है. उन्होंने 118 गेंदों पर 126 रन बनाकर इंग्लैंड के स्कोर को मज़बूत किया और नाबाद रहे.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करते हुए 50 ओवरों का खेल खेला और अपने सभी विकेट गंवा दिए.

भारत की ओर से जहाँ कई फील्डिंग में कमज़ोरी देखने को मिली वहीं कई दिग्गज बल्लेबाज़ों ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया.

वहीं इंग्लैंड की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक ओर भारत के सामने मज़बूत स्कोर का लक्ष्य रखा गया और साथ ही बेहतरीन बल्लेबाज़ी और फील्डिंग की बदौलत भारत की टीम को 184 के स्कोर पर ही समेट दिया गया.

वनडे मैंचों की इस सिरीज़ में कुल सात मैच खेले जाने हैं. मंगलवार को इस सिरीज़ का पहला मैच था.

भारतीय पारी

सलामी बल्लेबाज़ सौरभ गांगुली केवल दो रन बनाकर रन आउट हो गए हैं और गौतम गंभीर भी गांगुली के पीछे-पीछे पैविलियिन लौट गए.

गंभीर केवल तीन रन बना पाए और वे एंडरसन की गेंद का शिकार हुए.

इसके बाद उम्मीदें सचिन और राहुल द्रविड़ पर टिकी हुई थीं लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों की एक न चलने दी या कहें कि एंडरनसन ने बल्लेबाज़ों की एक न चलने दी.

गंभीर का विकेट लेने के बाद एंडरनसन ने सचिन का अहम विकेट चटकाया. वे 17 रन ही बना पाए. उस समय भारत का स्कोर था तीन विकेट पर 34 रन.

और फिर 34 रन के ही स्कोर पर भारत के चौथे बल्बेबाज़ युवराज सिहं का भी विकेट चला गया. ये विकेट भी एंडरसन ने लिया.

कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी को कुछ संभालने का प्रयास किया था और 46 रन दिए थे पर मास्करहांस की गेंद पर आउट हो गए. उनसे पहले धोनी भी महज 19 रन देकर आउट हो गए थे.

इसके बाद अगरकर और पीयुष चावला भी 11 और दो रन बनाकर वापस लौट गए.

पीयुष चावला के बाद ज़हीर ख़ान ने दो छक्के और एक चौके की बदौलत 20 रन दिए पर एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए.

आरपी सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कार्तिक ने संभलकर खेलने की कोशिश की और 45 गेंदों में 44 रन देकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की ओर से कुक और बेल ने शतक जड़े.

मैट
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट गँवाकर 288 रन बनाए. कुक और इयन बेल ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. दोनों के वनडे मैचों में ये पहले शतक थे.

साउथहैम्प्टन में खेले जा रहे दिन रात के इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था.

इंग्लैंड की पारी की शुरूआत की थी कुक और प्रियॉर ने.

पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा जब ज़हीर ख़ान की गेंद पर राहुल द्रविड़ ने प्रियॉर का कैच लपका. प्रियॉर 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

दूसरे विकेट के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो ने शानदार साझेदारी की, कुक और बेल ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े.

कुक-बेल के शतक

इंग्लैंड की पारी
एलेस्टर कुक-102 रन (8x4)
इयन बेल-126 रन(10x4, 1x6)

कुक को आरपी सिंह ने 102 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उन्हें शानदारी पारी खेलते हुए 122 गेंदों में आठ चौके लगाए.

उन्हीं की तर्ज पर खेलते हुए इयन बेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है और मात्र 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वे 126 रन बनाकर नाबाद रहे.

केविन पीटरसन ने बेल का बेहतरीन साथ दिया और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया.

पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ रन ठोकते रहे.

भारत की ओर से ज़हीर खान और आरपी सिंह ने एक-एक विकेट लिया.

भारत टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत चुका है, 21 वर्षों के अंतराल पर भारत ने इंग्लैंड को उसकी ज़मीन पर टेस्ट श्रृंखला हराया है.

दूसरा वनडे मैच ब्रिस्टल में खेला जाएगा और वह मैच भी दिन रात का होगा.

भारतीय टीम
राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, पियूष चावला, अजित अगरकर, आरपी सिंह, ज़हीर खान

इंग्लैंड की टीम
पॉल कॉलिंगवुड (कप्तान), इयन बेल, प्रियॉर, ओवैस शाह, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ़, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन, मॉन्टी पनेसर, एलेस्टर कुक, एड्रियन मास्करहांस.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने स्कॉटलैंड को हराया
16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत-स्कॉटलैंड मैच का स्कोरकार्ड
16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा
18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत-इंग्लैंड ए मैच का स्कोरकार्ड
18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद
19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे मैच का स्कोरकार्ड
21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे
21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>