BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अगस्त, 2007 को 17:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने स्कॉटलैंड को हराया
गौतम गंभीर और द्रविड़
भारत की ओर से गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए
स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वन डे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की है.

भारत ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. स्कॉटलैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 46 ओवरों में नौ विकेट खोकर 203 रन बनाए थे.

बारिश के कारण मैच की देर से शुरुआत हुई थी जिसके वजह से इसे घटाकर 46 ओवरों का कर दिया गया था.

इसके जबाव में भारत ने 39.5 ओवरों में तीन विकेट के नुक़सान पर 212 रन बना लिए और इस तरह सात विकेट से जीत दर्ज कर ली.

भारत की ओर से गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 85 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच करार दिया गया.

भारत की ओर से गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की मजबूत शुरुआत दी.

उथप्पा 55 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन वो ज्यादा टिक नहीं पाए और 14 रन बनाकर आउट हो गए.

युवराज सिंह भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर ने पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ी अंत तक आउट नहीं हुए.

राहुल द्रविड़ ने नाबाद रहते हुए 10 रन बनाए.

बारिश से बाधित मैच में स्कॉटलैंड ने 46 ओवरों में 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे लेकिन भारत को जीत के लिए 209 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया था.

भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था.

पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की ओर से गेविन हैमिल्टन ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. उन्हें अगरकर ने बोल्ड किया.

मैकुलम ने भी 41 रनों का योगदान दिया, उन्हें पीयूष चावला की गेंद पर धोनी ने विकेट के पीछे कैच किया.

भारत की ओर से अगरकर, आरपी सिंह, मुनाफ़ पटेल और पीयूष चावला सभी ने दो-दो विकेट लिए. केवल रमेश पवार को कोई सफलता नहीं मिली.

इस मैच में भारत ने कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और ज़हीर ख़ान ये मैच नहीं खेले.

भारतीय टीम:

राहुल द्रविड़ (कप्तान), गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, पीयूष चावला, अजित अगरकर, रमेश पवार, आरपी सिंह और मुनाफ़ पटेल

स्कॉटलैंड की टीम:

रयान वॉटसन (कप्तान), फ़्रेज़र वॉट्स, नवदीप पूनिया, गेविन हैमिल्टन, कॉलिन स्मिथ, नील मैकुलम, क्रेग राइट, माजिद हक़, जॉन ब्लेन, डिवाल्ड नेल, पॉल हॉफ़मैन

इससे जुड़ी ख़बरें
इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती
13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले
11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>