BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अगस्त, 2007 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर
टीम
भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट सिरीज़ 1-0 से जीती
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुँच गया है.

1-0 से मिली टेस्ट जीत की बदौलत भारत ने पाँच रेंटिंग अंक हासिल किए और वो दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका से ऊपर पहुँच गया है. भारत के 107 अंक हैं.

वैसे इन दोनों देशों के अंक भारत जितने ही हैं लेकिन जब तीन दशमलव तक गणित किया जाएगा तो भारत आगे हो जाएगा. पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया जिसके 141 अंक हैं जबकि इंग्लैंड 111 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है.

वैसे अगर भारत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट जीतकर सिरीज़ 2-0 से जीत लेता तो दोनों देशों के 107 अंक हो जाते.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से पटकनी दी थी.

ज़हीर का जौहर

ज़हीर खान मैन ऑफ़ दे सिरीज़ रहे

उधर भारत के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान के लिए भी अच्छी ख़बर है. उन्होंने टेस्ट मैचों में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. वे अब 10वें नंबर पर है.

इंग्लैंड सिरीज़ में उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए और इस श्रृंखला को जीतने में उनकी अहम भूमिका रही. ज़हीर खान को मैन ऑफ़ द सिरीज़ भी घोषित किया गया.

इससे पहले वे वर्ष 2003 में 11वें नंबर तक पहुँचे थे.

इस तरह टेस्ट रैंकिंग में अब टॉप टेन में दो भारतीय गेंदबाज़ हैं- ज़हीर खान और अनिल कुंबले. कुंबले सातवें नंबर पर हैं.

बल्ले और गेंद दोनों से कमाल की बदौलत कुंबले ऑल राउंडर की टॉप-10 सूची में भी फिर से वापस आ गए हैं (आठवां नंबर). ओवल टेस्ट मैच में कुंबले ने शतक जड़ा था.

लेकिन भारत के लिए एक बुरी ख़बर भी है. वर्ष 1993 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट रैंकिंग के बल्लेबाज़ी क्रम में कोई भी भारतीय नहीं है.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का हाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और वो दो पायदान गिरकर 11वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर 18वें नंबर पर है.

सौरभ गांगुली के लिए ये सिरीज़ अच्छी रही है और उन्होंने कुल 249 रन बनाए. वे 29वीं पायदान पर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती
13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव
12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले
11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>