BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अगस्त, 2007 को 11:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले

अनिल कुंबले
36 वर्षीय कुंबले ने मार्च में एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 110 रन बनाने वाले अनिल कुंबले ने कहा है कि टीम सीरीज़ जीतने के इरादे से इंग्लैंड आई है.

कुंबले ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया था.

भारत के 664 रनों के विशाल स्कोर में शामिल यह एकमात्र शतक है.

स्टार फिरकी गेंदबाज़ कुंबले ने कहा 'टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने का वह पल बेहद खा़स था. क्योंकि ऐसा मौका 117 टैस्ट मैचों के बाद जाकर आया. उन्होंने कहा कि ओवल टेस्ट उनके जीवन में हमेशा खास रहेगा'.

सीरीज़ पर नज़र

अपने प्रदर्शन से खुश दिख रहे कुंबले ने कहा कि उनके लिए यह सीरीज़ जीतना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए ज़रूरी था कि कम से कम 600 रनों की चुनौती पेश की जाए.

 टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने का वह पल बेहद खा़स था. क्योंकि ऐसा मौका 117 टैस्ट मैचों के बाद जाकर आया
अनिल कुंबले

उन्होंने कहा कि एक लक्ष्य तो पा लिया है और अब कोशिश करेंगे कि अच्छी गेंदबाज़ी हो और हम दो-शून्य से सीरीज़ जीतें. कुंबले का इंग्लैंड में यह आख़िरी टेस्ट मैच होगा.

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मुझमें रन बनाने की क्षमता है इसलिए मैंने अपना विकेट नहीं खोया और मुझे बहुत उम्मीद थी कि खेल ख़त्म होने से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूँगा.

कुंबले ने कहा, "धोनी, ज़हीर और श्रीसंत का जो सहयोग मिला उसका कोई जवाब नहीं था और ख़ासतौर पर श्रीसंत ने तो अंतिम क्षणों तक साथ निभाया जिसकी बदैलत मैं अपना शतक पूरा कर सके."

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपनी लेग स्पिन से मात देने वाले उस्ताद फिरकी गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं. वह वन-डे मैचों से पहले ही सन्यास ले चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कुंबले ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
11 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया
कुंबले ने लिया 450वाँ विकेट
12 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया
कुंबले का लक्ष्य है 500 विकेट लेना
03 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ओवल टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड
10 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ओवल टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड
11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास
30 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>