BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 दिसंबर, 2004 को 00:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
कुंबले
अनिल कुंबले चाहते हैं 500 विकेट लेना
भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

ढाका में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अनिल कुंबले ने मोहम्मद रफ़ीक़ का विकेट लेकर कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि अपने 91वें टेस्ट मैच में हासिल की है. हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ संपन्न हुई टेस्ट सिरीज़ में कुंबले ने कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए थे और एक समय वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी थे.

कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने और भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के बाद कुंबले ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मैंने यह उपलब्धि हासिल की है."

अनिल कुंबले ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही देश के लिए जी-जान लगाकर प्रदर्शन किया है और आगे भी यह जारी रहेगा.

शैली

1990 के इंग्लैंड दौरे से अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत करने वाले अनिल कुंबले को अपनी ख़ास शैली के कारण आलोचना भी सुननी पड़ती है.

 एक धारणा यह है कि आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप चीजों को किसी ख़ास तरह से करते हैं. लेकिन मैं इसे ठीक नहीं मानता
अनिल कुंबले

लेकिन आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कुंबले ने कहा, "एक धारणा यह है कि आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप चीजों को किसी ख़ास तरह से करते हैं. लेकिन मैं इसे ठीक नहीं मानता."

कुंबले ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि अपनी विविधता वाली गेंदबाज़ी के बावजूद आज वे सफल हैं.

कुंबले ने कहा, "आख़िरकार यही मायने रखता है कि आप कितने सफल हैं ये मायने नहीं रखता कि आप किस शैली से गेंदबाज़ी करते हैं."

34 वर्षीय अनिल कुंबले ने कहा कि वे अभी लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनका लक्ष्य है 500 विकेट हासिल करना.

भारतीय गेंदबाज़
अनिल कुंबले- 436 विकेट (91टेस्ट)
कपिल देव- 434 विकेट (131 टेस्ट)
बिशन बेदी- 266 विकेट (67 टेस्ट)
चंद्रशेखर- 242 विकेट (58 टेस्ट)
जवागल श्रीनाथ- 236 (67 टेस्ट)

उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि आपको 500 विकेट हासिल करना चाहिए. मैं इसे पूरा करना चाहता हूँ. मुझे मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है."

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के जिम लेकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. उन्होंने 1998-99 की सिरीज़ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में भी अनिल कुंबले ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट चटकाए थे जो ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन माना जाता है.

कुंबले ने 259 एक दिवसीय मैच में 321 विकेट लिए हैं. हालाँकि एक दिवसीय मैचों में अब उन्हें नियमित रूप से मौक़ा नहीं मिल पाता.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>