|
क्रिकेटः बांग्लादेश दौरे को हरी झंडी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विदेश मंत्रालय की टीम ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ढाका दौरे को हरी झंडी दिखा दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना का कहना है कि उन्होंने बीसीसीआई को इस बात से अवगत करा दिया है कि ढाका सुरक्षा के लिहाज़ से सुरक्षित है और अब दौरा कार्यक्रम उन्हें ही तय करना है. सरना का कहना है कि ये मंज़ूरी फिलहाल ढाका के लिए ही है और विदेश विभाग की टीम को अभी चटगाँव का दौरा करना है. चटगाँव का फ़ैसला बुधवार को होने की संभावना है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा का कहना है कि ख़ुशी की बात है कि इस दौरे को मंज़ूरी मिल गई है. लेकिन इन्हें अभी तक सरकार की ओर से कोई कागज़ात नहीं मिले हैं और दौरा कार्यक्रम की घोषणा वे इसके बाद ही करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम बुधवार को ढाका के लिए रवाना होगी. एक चरमपंथी संगठन की धमकी के बाद भारत सरकार ने टीम की रवानगी स्थगित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक सरकार सुरक्षा को लेकर हरी झंडी नहीं देती तब तक भारतीय टीम नहीं जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||