|
कुंबले ने की कपिल देव की बराबरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले अब पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कोलकाता टेस्ट में अनिल कुंबले ने यह उपलबल्धि हासिल की और कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की. 34 वर्षीय अनिल कुंबले ने 90 टेस्ट मैच में ही यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट हासिल किए थे. एक समय कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन बाद में इसे कर्टनी वॉल्श ने तोड़ा. अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम है. जो ख़ुद भी एक स्पिन गेंदबाज़ हैं. ख़ासियत अनिल कुंबले ने 1990 में इंग्लैंड दौरे से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. कुंबले को कभी भी ऐसा गेंदबाज़ नहीं माना गया जो गेंद को बहुत ज़्यादा स्पिन कराता हो.
लेकिन कुंबले की ख़ासियत है उनकी गेंदों की विविधता, जो किसी भी शीर्ष बल्लेबाज़ को चकमा दे सकती है. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के जिम लेकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. उन्होंने 1998-99 की सिरीज़ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में भी अनिल कुंबले ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट चटकाए थे जो ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन माना जाता है. कुंबले ने 259 एक दिवसीय मैच में 321 विकेट लिए हैं. हालाँकि एक दिवसीय मैचों में अब उन्हें नियमित रूप से मौक़ा नहीं मिल पाता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||