|
सरे के लिए काउंटी खेलेंगे हरभजन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में सरे काउंटी क्रिकेट के प्रबंधकों ने कहा है कि इंग्लैंड में आगामी घरेलू क्रिकेट सीज़न में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह उनकी टीम की ओर से खेल सकेंगे. सरे की टीम में हरभजन पाकिस्तान के सक़लैन मुश्ताक़ की जगह लेंगे. हरभजन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मंज़ूरी मिलने के बाद सरे के प्रबंधक स्टीव रिक्सन ने कहा, "सक़लैन घुटनों की दो गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं. ऐसे में हमने सोचा कि हमें अपना स्पिन आक्रमण मज़बूत करना चाहिए." उन्होंने हरभजन के बारे में कहा, "वह दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से हैं. उन्हें यहाँ ब्रिट ओवल की पिचें रास आएँगी." भारत के 24 वर्षीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह 39 टेस्ट मैच और 91 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्हें विश्व के गेंदबाज़ों में 11वाँ रैंक प्राप्त है. पिछले साल उन्हें लंकाशायर टीम में शामिल किया गया था लेकिन अंगुली की चोट के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. अंगुली की सर्जरी कराने के बाद वह इस साल भी ज़्यादा समय तक खेल से बाहर ही रहे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ के दौरान हरभजन काफ़ी सफल रहे. उन्होंने इस सिरीज़ के तीन टेस्ट मैचों में तीन बार पाँच-पाँच विकेट लिए. वह इस समय दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में भाग ले रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||