|
मैदान पर उतरने को बेताब हैं हरभजन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले छह महीने से राष्ट्रीय टीम से दूर रहे भारत के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अब वे पूरी तरह फ़िट हैं और मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाने को बेताब हैं. बंगलौर में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था. कैंप ख़त्म होने के बाद बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने टीम में वापसी के लिए बहुत मेहनत की है. हरभजन ने कहा, "बंगलौर का कैंप काफ़ी कठिन रहा है और हम लोगों ने मेहनत भी की है. कैंप में फ़िटनेस पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है." एशिया कप से पहले भारतीय टीम का एक और कैंप चेन्नई में होगा. हरभजन सिंह ने बताया कि चेन्नई कैंप में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी पर ध्यान दिया जाएगा. फ़िट हैं हरभजन अपनी अंगुली की सर्जरी और फ़िटनेस के बारे में हरभजन सिंह ने बताया कि अब वे बिल्कुल ठीक हैं और अपना पहले वाला प्रदर्शन दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. हरभजन ने कहा, "अब मैं ठीक हूँ और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करूँगा. मेरी गेंदबाज़ी में और सुधार हुआ है और अब टर्न और बाऊंस ज़्यादा है." श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाज़ी को लेकर चल रहे विवाद पर हरभजन ने कहा कि वे नहीं समझ पा रहे कि यह विवाद अब क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा, " मुरली लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि यह विवाद अब क्यों हो रहा है." हरभजन सिंह ने कहा कि अगर उनका एक्शन ख़राब था तब शुरू में ही उन पर रोक क्यों नहीं लगाई गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||